Kriti Sanon Airport Look : काला चश्मा, सिर पर टोपी और लेदर जैकेट ने बिखेरा जलवा

Kriti Sanon Airport Look
X
अभिनेत्री कृति सेनन
अदाकारा कृति सेनन सिर पर टोपी और लेदर जैकेट पहनकर स्टाइलिश और सिंपल नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी खूबसूरत आंखों में काला चश्मा पहना हुआ है। 

बॉलीवुड की टैलेंटेड और ब्यूटीफुल अदाकारा कृति सेनन को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। जहां उनके फैशन सेंस को लेकर काफी चर्चा हो रही है। क्योंकि सिर पर टोपी और लेदर जैकेट पहनकर वे स्टाइलिश और सिंपल नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी खूबसूरत आंखों में काला चश्मा पहना हुआ है।

कृति का स्टाइल स्टेटमेंट

एयरपोर्ट लुक के लिए कृति सेनन ने हमेशा से ही एक खास और कूल अंदाज को अपनाया है। इस बार भी उन्होंने अपने आउटफिट में स्टाइल और कंफर्ट का बेहतरीन संतुलन दिखाया। कृति ने ब्लैक लेदर जैकेट के साथ ब्लू डेनिम जींस पहनी हुई है, जो इस मौसम के लिए एक परफेक्ट चॉइस है।

बता दें, कृति के लुक की एक और खास बात उनका कैप और सनग्लासेस है। काला चश्मा हमेशा से एक स्टाइल स्टेटमेंट रहा है, और कृति ने इसे इस बार अपने लुक में खूबसूरती से शामिल किया। कैप उनके पूरे लुक को एक फंकी और कैजुअल टच दे रहा है, जबकि सनग्लासेस ने ग्लैमर का तड़का लगा दिया है।

Kriti Sanonकृति का एयरपोर्ट लुक

कंफर्ट और स्टाइलिश

कृति सेनन का फैशन सेंस हमेशा से ही उनकी पर्सनैलिटी को सूट करता है। वह अपने आउटफिट्स में हमेशा कंफर्ट और स्टाइलिश नजर आती हैं। चाहे रेड कार्पेट इवेंट हो या एयरपोर्ट लुक, कृति हर बार अपने अनोखे अंदाज से फैशन के दीवानों को प्रेरित करती हैं। उनका यह एयरपोर्ट लुक भी एक परफेक्ट आउटफिट है।

फैशन प्रेमियों के लिए इंस्पिरेशन

कृति सेनन का यह एयरपोर्ट लुक उन लोगों के लिए प्रेरणा है, जो सादगी और स्टाइल को साथ लेकर चलना चाहते हैं। यह लुक बताता है कि आपको स्टाइलिश दिखने के लिए बहुत ज्यादा एक्सपेरिमेंट करने की जरूरत नहीं है। सही कपड़े, सही एक्सेसरीज और थोड़ा सा आत्मविश्वास आपके लुक को पूरी तरह बदल सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story