'सरफिरा' के बाद यारों के साथ बड़े पर्दे पर आ रहे अक्षय कुमार: 'खेल खेल में' का धमाकेदार पोस्टर आया सामने

Akshay Kumar
X
'सरफिरा' के बाद यारों के साथ बड़े पर्दे पर आ रहे अक्षय कुमार: 'खेल खेल में' का धमाकेदार पोस्टर आया सामने
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार इन दिनों अपनी धमाकेदार फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'खेल खेल में' का मोशन पोस्टर रिलीज किया है, जो 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Khel Khel Mein Poster Released: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार इन दिनों अपनी धमाकेदार फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं। एक्टर साल 2023 में दो शानदार फिल्म अपने दर्शकों के बीच पेश कर चुके हैं। लेकिन दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस ज्यादा कमाल नहीं कर पाई। ऐसे में अब वह एक बार फिर अपनी नई फिल्म के साथ सिनेमाघरों में आ रहे हैं। जिसका हाल ही पोस्टर रिलीज किया गया है।

'खेल खेल में' का मोशन पोस्टर रिलीज
दरअसल, हाल ही में अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म 'खेल खेल में' का मोशन पोस्टर रिलीज किया है, जो एक भरपूर एंटरटेन फिल्म है। यह फिल्म रोलरकोस्टर राइड की तरफ इशारा करता है। इसके साथ ही फिल्म में ह्यूमर, दिलचस्प बातचीत के साथ और भी बहुत कुछ देखने को मिलने वाला है। वहीं इस फिल्म में उनके साथ कई और कलाकार भी नजर आएंगे।

पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कैप्शन
अक्षय कुमार ने इस फिल्म के मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन दिया कि, ''यारों वाला खेल...यारी वाली पिक्चर! बैंड बाजे के महौल में...बैंड बजाने वाली पिक्चर! साल की सबसे बड़ी फैमली एंटरटेनर को 'हैलो' कहें।'' बता दें, 'खेल खेल में' 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।' इस फिल्म में अक्षय कुमार का लुक उनकी सारी फिल्मों से बिल्कुल अलग है। फिल्म के लिए उन्होंने ग्रे हेयर लुक कैरी किया है।

फिल्म के स्टार कास्ट
'खेल खेल में' स्टारकास्ट की बात करें, तो फिल्म में अक्षय कुमार और तापसी पन्नू लीड रोल में हैं। इसके अलावा वाणी कपूर, अम्मी विर्क, आदित्य सील, प्रज्ञा जैसवाल और फरदीन खान जैसे कलाकार अहम भूमिका निभा रहे हैं। हालांकि, ये फिल्म हंसी के पलों और दिल को छू लेने वाले सीन्स का एक शानदार मेल है जो दिल से जुड़े हुए है। वहीं इस फिल्म का का निर्देशन मुदस्सर अजीज ने किया हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story