आज अंतरिक्ष की सैर करेंगी Katy Perry: 5 महिलाओं संग 'ब्लू ओरिजन' मिशन का होंगी हिस्सा; यहां देखें LIVE स्ट्रीमिंग

Katy Perry Jets Off To Space, Blue Origin Jeff Bezos: When & Where To Watch
X
पॉप आइकन कैटी पेरी सोमवार (14 अप्रैल) को टेक्सास से अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरेंगी।
Katy Perry: पॉप सिंगर कैटी पेरी ब्लू ओरिजिन के न्यू शेपर्ड NS-31 पर सवार होकर अंतरिक्ष में जाने वाली हैं। उनके साथ अन्य 5 महिलाएं भी इस मिशन का हिस्सा होंगी। जानें इसे भारत में कहां देख सकेंगे।

Katy Perry Jets Off To Space Today: 'रोअर', 'डार्क हॉर्स' और 'हार्लेज़ इन हवाई' जैसे गानों के लिए पॉपुलर पॉप आइकन कैटी पेरी (Katy Perry) सोमवार (14 अप्रैल) को टेक्सास से अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरने वाली हैं। यह उड़ान अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) के स्पेस वेंचर, ब्लू ओरिजिन के न्यू शेपर्ड एनएस-31 मिशन का हिस्सा है।

फीमेल क्रू के साथ होगी अंतरिक्ष की सैर
कैटी पेरी के अलावा पत्रकार और टीवी प्रजेंटर गेल किंग, ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट अमांडा गुयेन, फिल्ममेकर केरियन फ्लिन और नासा की पूर्व रॉकेट साइंटिस्ट आयशा बोवे भी इस मिशन में शामिल होंगी। 6 महिलाओं का यह क्रू सोमवार को शाम करीब 7 बजे अमेरिका के टेक्सास में जेफ बेजोस की स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन के रॉकेट पर बैठकर अंतरिक्ष की उड़ान भरेंगे। ये करीब 11 मिनट की उड़ान होगी जो अंतरिक्ष के किनारे तक जाएंगे और उसे छूकर वापस लौटेंगे।

यह 1963 में सोवियत अंतरिक्ष यात्री वेलेंटिना तेरेश्कोवा की ऐतिहासिक सोलो फ्लाइट के बाद पहला महिला अंतरिक्ष दल है। तेरेश्कोवा ने 'Vostok 6 Mission' के तहत पृथ्वी की 48 बार परिक्रमा की थी, जो 70 घंटे से अधिक समय तक चली थी।

कैटी पेरी ने इंस्टाग्राम पर दिखाया स्पेसक्राफ्ट
सिंगर कैटी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर खुलासा किया कि वह 15 सालों से अंतरिक्ष में जाने का सपना देख रही थीं और अब उनका सपना आखिरकार पूरा हो है। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मैं गाऊंगी, मुझे अंतरिक्ष में गाना है!" उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें उन्होंने उस स्पेसक्राफ्ट कैपसूल को दिखाया जिसमें वह बैठकर अंतरिक्ष की उड़ान भरेंगी।

ब्लू ओरिजिन लॉन्च कहां देखें?
यह लॉन्च 15 अप्रैल को स्थानीय समयानुसार सुबह 8:30 बजे, यानी भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे, अमेरिका के वेस्ट टेक्सास में लॉन्च साइट वन से होने वाला है।

भारत में लाइवस्ट्रीम कहां देखें?
ब्लू ओरिजिन की न्यू शेपर्ड-31 फ्लाइट वेस्ट टेक्सास में लॉन्च साइट वन से लॉन्च होगी, जिसका लाइव कवरेज स्पेस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, यूट्यूब चैनल और एक्स हैंडल पर उपलब्ध होगा। कवरेज 14 अप्रैल को सुबह 7:00 बजे CDT/ शाम 5:30 बजे IST (15 अप्रैल) से शुरू होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story