Photos: कैटरीना कैफ ने महाकुंभ में किया संगम स्नान; सासू मां के साथ लिया आध्यात्मिक गुरुओं का आशीर्वाद

Katrina Kaif reaches Mahakumbh with mother in law Veena Kaushal to take holy dip in Sangam photo, video
X
एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपनी सास वीणा कौशल के साथ महाकुंभ पहुंचीं।
Katrina Kaif: बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ भी महाकुंभ पहुंच गई हैं। सासू मां के साथ कैटरीना ने महाकुंभ के आध्यात्मिक गुरुओं से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया।

Katrina Kaif Visits Maakumbh 2025: महाकुंभ मेले का भव्य आयोजन अब अपने अंतिम चरण पर है। देश-दुनिया से आए 60 करोड़ से अधिक श्रद्धालु इस माहा आयोजन का हिस्सा बने। कई फिल्मी हस्तियों ने भी महाकुंभ पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई। अब इस लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ भी शामिल हो गई हैं। सोमवार (24 फरवरी) को कैटरीन कैफ अपनी सास वीणा कौशल के साथ उत्तर प्रदेश के महाकुंभ पहुंची। इसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। इस दौरान उन्होंने साध्वी भगवती सरस्वती के साथ संगम नदीं में पूजा-अर्चना कर पवित्र स्नान किया।

सास के साथ महाकुंभ पहुंची कैटरीना कैफ
एक्ट्रेस कैटरीना आज (24 फरवरी) महाकुंभ के महा-आयोजन में शामिल हुईं जहां उन्हें बड़े ही सादगी भरे अंदाज में देखा गया। कैटरीना अपनी सास व पति विक्की कौशल की मां विनी कौशल के साथ नजर आईं जहां बहु-सास की जोड़ी ने महाकुंभ मेले में उपस्थित आध्यात्मिक गुरुओं से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया।

लुक की बात करें तो कैटरीना कैफ पीच कलर के सूट में नजर आईं। उन्होंने बालों को खुला रखकर स्टाइल किया था। ट्रेडिशनल लुक में उनका अंदाज बेहद खूबसूरत लगा। वहीं उनकी सास नीले रंग के सूट में बेहद सिंपल लुक में दिखीं।

ये भी पढ़ें- Watch: महाकुंभ पहुंचे अक्षय कुमार, त्रिवेणी संगम में लगाई आस्था की डुबकी; इंतजामों के लिए की सुरक्षा कानून की तारीफ

इसकी तस्वीरें परामर्थ निकेतन के सोशल मीडिया पेज पर शेयर की गई हैं। इन तस्वीरों में कैटरीना कैफ उनकी सास ऋषिकेश के धार्मिक गुरू पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात कर कुछ बातचीत करती नजर आईं। इसके अलावा साध्वी भगवती सरस्वती ने उन्हें ज्ञान के बोल सुनाते हुए आशीर्वाद दिया।

कई फिल्मी स्टार्स ने किया संगम स्नान
इससे पहले कैटरीना के पति व एक्टर विक्की कौशल ने भी महाकुंभ पहुंचकर संगम स्नान किया था। छावा की रिलीज से पहले उन्होंने महाकुंभ मेले में भाग लिया था। वहीं अक्षय कुमार, राजकुमार राव-पत्रलेखा, तनीषा मुखर्जी, सोनल चौहान, ईशा गुप्ता, हेमा मालिनी, अनुपम खेर, रेमो डिसूजा जैसे तमाम फिल्मी सितारे भी महाकुंभ में संगम स्नान कर चुके हैं। अब तक 60 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के इस कुंभ में भाग लेने की जानकारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story