WATCH: 400 करोड़ पार हुई 'भूल भुलैया 3', कार्तिक आर्यन ने सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचकर लिया बप्पा का आशीर्वाद

Kartik Aaryan
X
'भूल भुलैया 3' की ग्रैंड सक्सेस के बीच कार्तिक आर्यन ने सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन किए।
Kartik Aaryan: 'भूल भुलैया 3' की जबरदस्त सक्सेस से कार्तिर आर्यन बेहद खुश हैं। फिल्म ने दुनियाभर में 400 करोड़ रुपए का आकंड़ा पार कर लिया है और इसी खुशी में एक्टर ने सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन किए हैं।

Kartik Aaryan-Bhool Bhulaiyaa 3: बॉलीवुड इंडस्ट्री के चमकते हुए स्टार कार्तिक आर्यन ने इस बड़ी सफलताओं का स्वाद चखा है। 1 नवंबर को दुनियाभर में रिलीज हुई 'भूल भुलैया 3' की बंपर सक्सेस से इस वक्त कार्तिक सातवें आसमान पर हैं। फिल्म ने दुनियाभर में कमाई के झंडे गाड़ दिए हैं। इसी बीच एक्टर ने भगवान का आशीर्वाद लेते हुए इस सक्सेस का आभार जताया है। मंगलवार को कार्तिक आर्यन मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया।

कार्तिक ने किए सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन
लाइट पिंक शर्ट और डेनिम जींस में कार्तिक आर्यन बेहद सिंपल और क्लासी लुक में नजर आए। सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचते ही उन्होंने केसरी छोला ओढ़ा और गणपति बप्पा के सामने मत्था टेका। इसके अलावा उन्होंने मंदिर के बाहर उनकी झलक पाने के लिए खड़े फैंस के साथ मुलाकात भी की और तस्वीरें खिंचवाईं।

ये भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3 BO Collection: सिर्फ 10 दिन में कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' पहुंची 300 करोड़ के पार!

आपको बता दें, कार्तिक स्टारर 'भूल भुलैया 3' ने 400 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। इसी सक्सेस के चलते एक्टर ने भगवान के सामने हाथ जोड़कर आशीर्वाद लिया।

दुनियाभर में कमाए 400 करोड़ रुपए
हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' ने दुनियाभर में कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। जी हां रिलीज के 25 दिनों बाद भी ये फिल्म कमाई के मामले में अन्य फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है। लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने 25वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस 1 करोड़ रुपए की कमाई की।

वहीं कार्तिक आर्यन ने वर्ल्ड वाइड कलेक्शन का डेटा शेयर करते हुए पोस्टर भी शेयर किया है। इस पोस्टर के मुताबिक, भूल भुलैया 3 ने दुनियाभर में 408.52 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। इसी के साथ ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट हो चुकी है और अब भी दर्शकों को सिनेमाघरों में खींच रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story