Viral video: जान्हवी कपूर को फर्राटेदार तमिल बोलते देख फैंस को आई श्रीदेवी की याद, देखते रह गए Jr NTR

Janhvi Kapoor Speaks in Tamil video goes viral
X
Janhvi Kapoor video viral
Janhvi Kapoor video: जान्हवी कपूर अपनी आगामी फिल्म 'देवरा पार्ट 1' के प्रोमशन के दौरान फर्राटेदार तमिल भाषा बोलते दिखीं। उनका अंदाज फैंस को श्रीदेवी की याद दिला रहा है। देखिए एक्ट्रेस का वायरल वीडियो।

Janhvi Kapoor Tamil Speech: दिवंगत बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी याद हमेशा फैंस के दिलों में बसी है। श्रीदेवी का जन्म तमिलनाडु में हुआ था और उनकी मातृभाषा तमिल ही थी। ऐसे में उनकी झलक उनकी बेटी जान्हवी कपूर में भी बखूबी दिखती है। हाल ही में एक्ट्रेस जान्हवी का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देख फैंस सरप्राइज हो गए और उन्हें दिवंगत श्रीदेवी की याद आ गई।

जान्हवी कपूर ने तमिल में दी स्पीच
अभिनेत्री जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म देवरा को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में वह साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के अपोजिट नजर आने वाली हैं। दोनों कलाकार इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। ऐसे में जाह्नवी का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह फर्राटेदार तमिल भाषा बोलती दिख रही हैं।

सामने आए वीडियो में फिल्म के प्रमोशन इवेंट के दौरान जान्हवी कपूर तमिल भाषा में स्पीच देती दिख रही हैं। मुंबई में पली-बढ़ी जान्हवी को वीडियो में फर्राटेदार तमिल भाषा बोलते देख फैंस सरप्राइज हो गए हैं। वीडियो में जूनियर एनटीआर को भी उनकी स्पीच ध्यान से सुनते देखा जा सकता है। एक्ट्रेस का ये अंदाज देख फैंस को दिवगंत अभिनेत्री और जान्हवी का मां श्रीदेवी की याद आ गई।

फैंस को आई श्रीदेवी की याद
जान्हवी कपूर को बिना झिझक के फ्लूएंट तमिल भाषा बोलते देख फैंस को यकीन नहीं हो रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- उनके अंदर वहीं प्रतिभा है जो उनकी मां में थी।

User's Comments

दूसरे यूजर ने लिखा- श्रीदेवी न केवल अभिनय में बेहचरीन थीं बल्कि अपने बच्चों का पालन-पोषण में भी बहुत अच्छी थीं। उन्होंने अपनी बेटियों का अच्छे से पालन-पोषण किया है। अन्य ने लिखा- जान्हवी के दिल और आत्मा में चेन्नई बसता है, बिल्कुल अपनी मां की या दिलाती हैं।

आपको बता दें, श्रीदेवी मूल रूप से दक्षिण भारत से नाता रखती थीं। उनका जन्म तमिलनाडु के मीनमपट्टी में हुआ था। लंबे वक्त तक बतौर अभिनेत्री उन्होंने साउथ सिनेमा में तमिल तेलुगु, मलयालम, और कन्नड़ भाषा की फिल्मों में काम किया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story