Fauji 2: पुणे के कॉलेज में 'फौजी 2' की शूटिंग शुरू, दूरदर्शन पर दोबारा प्रसारित हुआ शाहरुख खान का डेब्यू शो

Fauji 2 shooting starts in Symbiosis College, Shahrukh Khan debut serial re-airs on Doordarshan
X
शाहरुख खान का डेब्यू टीवी शो 'फौजी' 1989 में आया था।
Fauji 2: 35 साल पहले आया शाहरुख खान का पॉपुलर डेब्यू शो फौजी एक बार फिर टीवी पर प्रसारित हो रहा है। इसी बीच फौजी 2 की शूटिंग भी शुरू हो गई। फौजी 2 पुराने शो की लेगेसी को आगे बढ़ाएगा।

Fauji Re-Air on Doordarshan: हाल ही में शाहरुख खान का डेब्यू टीवी शो 'फौजी' के दूसरे पार्ट 'फौजी 2' का अनाउसमेंट हुआ था जो फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। 'फौजी 2' में गौहर खान और विकास जैन समेत अन्य स्टार कास्ट का भी ऐलान हुआ था। इसे संदीप सिंह और निशांत चंद्रशेखर डायरेक्ट कर रहे हैं। इसी बीच अब अपडेट आई है कि इस शो की शूटिंग शुरू हो गई है। इसके अलावा शाहरुख का 35 साल पुराना शो दोबारा टीवी पर प्रसारित हो रहा है।

फौजी 2 की शूटिंग शुरू
फौजी 2 की शूटिंग के लिए मेकर्स ने पुणे के प्रतिष्ठित कॉलेज सिंबायोसिस को चुना है जहां इसकी शुटिंग शुरू हो चुकी है। इस शो में नए तरीके से कहानी को दिखाया जाएगा। वहीं फैंस इसको लेकर सोशल मीडिया पर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं। शो के लिए टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति व पूर्व बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट विक्की जैन उर्फ विकास जैन लीड रोल में नजर आएंगे। वहीं गौहर खान लेफ्टिनेंट कर्नल सिमरजीत कौर की भूमिका में होंगी।

दोबारा प्रसारित हुआ शाहरुख खान का शो 'फौजी'
इसके अलावा शाहरुख खान के स्टारडम का पहला कदम जो उन्होंने 1989 में आया पॉपुलर टीवी सीरियल फौजी से शुरू किया था, ये भी दूरदर्शन पर दोबारा प्रसारित हो रहा है। फौजी के 13 एपिसोड प्रसारित होंगे जिसे 24 अक्टूबर से दोपहर 12 बजे और रिपीट टेलीकास्ट रात 11:30 बजे दूरदर्शन पर देखा जा सकता है। एपिसोड हर सोमवार से गुरुवार डीडी नेशनल पर प्रसारित किया जाएगा।

वहीं फौजी 2 की बात करें तो इसमें लेफ्टिनेंट कर्नल सिमरजीत कौर की भूमिका निभाने वाली गौहर खान ने अपना एकस्पीरियंस शेयर करते हुए कहा, “ये पहली बार है कि मैंने स्क्रिप्ट बिना सुने ही किसी प्रोजेक्ट को हां कह दिया। जैसे ही संदीप मेरे पास आए, मैंने हामी भर दी क्योंकि मैं शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन हूं। फौजी यूनिवर्स का हिस्सा बनना मेरे लिए अद्भुत एहसास है और शाहरुख खान की आइकॉनिक सीरीज की लेगेसी को एक बार फिर से प्रस्तुत करना गर्व की बात है। आपको बता दें, फौजी 2 का प्रसारण दूरदर्शन पर ही होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story