Fauji 2: 35 साल बाद आएगा शाहरुख खान के डेब्यू शो का सीक्वल, 'फौजी 2' की स्टार कास्ट का ऐलान

Fauji 2: Shah Rukh Khan Debut Show gets Sequel After 35 Years Vikas Jain, Gauahar Khan in lead
X
'फौजी' साल 1989 का लोकप्रिय शो था जिससे शाहरुख खान ने डेब्यू किया था।
Fauji 2 Announcement: शाहरुख खान का पॉपुलर टीवी शो फौजी का सीक्वल फौजी 2 की घोषणा हो गई है। 35 साल बाद इस शो का सीक्वल बन रहा है जिसमें टीवी के दो बड़े नाम लीड रोल निभाते नजर आएंगे।

Fauji 2 Announcement: बॉलीवुड के बादशाह बन चुके शाहरुख खान ने फिल्मों में कदम रखने से पहले टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। पॉपुलर टीवी शो 'फौजी' (1989) से अभिनेता को घर-घर में पहचान मिली थी। अब इस शो का 35 साल बाद सीक्वल बन रहा है। इसका नाम 'फौजी 2' है जिसकी घोषणा निर्देशक संदीप सिंह ने मंगलवार को की, साथ ही इसकी स्टार कास्ट का भी ऐलान कर दिया है।

फौजी 2 में नजर आएंगे से स्टार्स
फिल्म निर्माता और निर्देशक संदीप सिंह ने इस क्लासिक शो में नई जान फूंकने के लिए राष्ट्रीय प्रसारक दूरदर्शन के साथ मिलकर कोलैबोरेशन किया है। वहीं जिस शो से शाहरुख खान ने डेब्यू किया था, अब इसके सीक्वल में टीवी के दो पॉपुलर नाम सामने आए हैं। इसके लीड रोल में होंगे बिग बॉस 17 में नजर आ चुके एक्ट्रेस अंकिता के पति विक्की जैन उर्फ विकास जैन। वहीं गौहर खान बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी। इसके अलावा अन्य 12 कास्ट भी सामने आई है।

मेकर्स ने 15 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर फौजी 2 का ऐलान करते हुए इसका पहला पोस्टर और स्टार कास्ट का खुलासा किया। शो को अभिनव पारेख और निशांत सी. शेखर मिलकर डायरेक्ट करेंगे। वहीं विक्की जैन एक्टिंग के साथ-साथ इसके को-प्रोड्यूसर भी होंगे। इसके गाने में सोनू निगम ने भी अपनी आवाज दी है। शरद केलकर की आवाज भी बतौर वॉयस ओवर सनाई देगी।

शाहरुख खान ने फौजी से किया था डेब्यू
बता दें, दूरदर्शन का लोकप्रिय शो रहा 'फौजी' साल 1989 में प्रसारित हुआ था। इसमें शाहरुख खान ने अभिमन्यू राय नामक जूनियर फौजी का किरदार निभाया था। इस डेब्यू शो से शाहरुख को बड़ी पहचान मिली थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story