Fateh Teaser: बेधड़क बनकर सोनू सूद करेंगे दुश्मनों पर 'फतेह', एक्शन पैक्ड अवतार में पहली बार आए नजर, देखें टीजर

Fateh Teaser out
X
सोनू सूद की अपकमिंग फिल्म ‘फतेह’ का टीजर रिलीज।
Fateh Teaser Out: सोनू सूद की मोस्ट अवेटेड फिल्म फतेह का टीजर सोमवार को रिलीज हो गया। फिल्म से सोनू सूद बतौर निर्देशक अपना डेब्यू करेंगे। एक्श पैक्ड अवतार में अभिनेता का ऐसा लुक आपने पहले कभी नहीं देखा होगा।

Fateh Teaser Out: अभिनेता सोनू सूद की अपकमिंग फिल्म 'फतेह' को लेकर लंब समय से इतंजार है। इस फिल्म से वह बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने जा रहेहैं। वहीं सोमवार को इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है जिसमें आपको सोनू सूद का ऐसा अवतार देखने को मिलेगा जिससे आज तक लोग अछूते रहे हैं। फिल्म में एक से बढ़कर एक एक्शन पैक्ड परफॉर्मेंस देखने को मिलने वाली है।

एक्श पैक्ड अवतार में दिखे सोनू सूद
सोनू सूद इस फिल्म में खूंखार रोल में दिखेंगे। फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज भी अहम भूमिका में हैं जो सोनू की लेडी लव होंगी। फिल्म में सोनू सूद मारधाड़ करते और दहशत फैलाते दिख रहे हैं। टीजर में उनका डायलॉग- 'एक को मारा तो मुजरिम, हजार को मारा तो बादशाह, मेरी गिनती उससे ऊपर की थी' धांसू है। टीजर की शुरुआत में ढेर सारी बुलेट्स जमीन पर गिरी हैं, इसके बाद एक लथपथ लाश को घसीटते देखा जाता है।

ये भी पढ़ें- Baaghi 4: संजय दत्त का खूंखार अवतार, 'बागी 4' का फर्स्ट लुक रिवील; जानें फिल्म की रिलीज डेट

सोनू सूद हाई इंटेंस लुक में हैं। सूट बूट पहने एक्टर को एक-एक कर धारदार हथियारों से दुश्मनों का खात्मा करते देखा जा सकता है। फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और विजय राज भी अहम रोल में देखे जाएंगे। जैकलीन सोनू सूद की लेडी लव होंगी। बीच-बीच में अभिनेता एक कॉमन मैन की तरह क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करते दिखाई देते हैं जो वेब सीरीज द फैमिली मैन की याद दिलाएगा।

फतेह अगले साल एक धमाकेदार शुरुआत करने जा रही है। ये फिल्म 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story