Wedding: 'बिग बॉस OTT 3' फेम सना सुल्तान ने मदीना में किया निकाह, शौहर का चेहरा छिपाए तस्वीरें की शेयर

Bigg Boss OTT 3 Sana Sultan marries Mohammad Wazid in Madinah, hides husband face in photos
X
सना सुल्तान बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा थीं।
Sana Sultan Marriage: अनिल कपूर के शो बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आ चुकीं सना सुल्तान ने गुपचुप निकाह कर लिया है। एक्ट्रेस ने मदीना में निकाह कर शौहर संग अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए वेडिंग अनाउंस की।

Sana Sultan Marriage: रिएलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' में नजर आ चुकीं पूर्व कंटेस्टेंट व एक्ट्रेस सना सुल्तान खान ने गुपचुप निकाह कर लिया है। उन्होंने अपने निकाह की तस्वीरें शेयर कर हर किसी को हैरान कर दिया। सना ने हाल ही में साउदी अरब में स्थित मदीना में मोहम्मद वाजिद से निकाह किया है।

एक्ट्रेस ने अपने निकाह की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें अपने शौहर का चेहरा नहीं दिखाया है। इसी के साथ शादी का अनाउसमेंट करते हुए लंबा चौड़ा पोस्ट किया है।

सना ने शेयर कीं निकाह की तस्वीरें
सना सुल्तान अपने निकाह में सफेद रंग के जोड़े में दुल्हन बनीं नजर आ रही हैं। तस्वीरों में वह शौहर का हाथ थामें तो कभी अपने होटल रूम से मदीना की इमारत के सामने हाथ पकड़े पोज दे रही हैं। उन्होंने वेडिंग रिंग और केक तस्वीर भी साझा की है। उन्होंने अपने शौहर की झलक तो दिखाई है लेकिन उनका चेहरा फिलहाल रिवील नहीं किया है।

एक्ट्रेस ने अपनी तस्वीरें पोस्ट करते ही इस गुपचुप निकाह का खुलासा करते हुए कैप्शन में लिखा- मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मुझे सबसे पवित्र और सपनों से भरे स्थान- 'मदीना' में मेरी जिंदगी के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति वाजिद जी संग निकाह करने का सौभाग्य मिला है। मेरे सबसे करीबी दोस्त होने से लेकर जीवनसाथी तक, हमारा सफर प्रेम, धैर्य और विश्वास का प्रमाण रहा है।

एक्ट्रेस ने आगे बता कि वह शो-बाजी नहीं बल्कि एक सिंपल शादी करना चाहती थीं। इसके साथ उन्होंने फैंस से नई शुरुआत के लिए दुआएं मांगी हैं। बता दें सना सुल्तान बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं। इस शो को अनिल कपूर ने होस्ट किया था। हालांकि व शो में ज्यादा दिन तक नहीं रह पाईं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story