Babil Khan Controversy: बाबिल खान के भावुक पोस्ट पर विंदू दारा सिंह की प्रतिक्रिया, बोले- एक दिन उसे पछतावा होगा

Babil Khan Controversy: Vindu Dara Singh Reacts to the Viral Video of Babil Khan
X
बाबिल खान की वीडियो पर विंदु सिंह की प्रतिक्रिया
Babil Khan Controversy: बाबिल खान इन दिनों अपनी वायरल वीडियो के चलते चर्चा में हैं। अब इस वीडियो पर अभिनेता विंदू दारा सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए बाबिल खान को सलाह दी है।

Babil Khan Controversy: हाल ही में इरफान खान के बेटे बाबिल खान का एक भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर अपनी निराशा जाहिर की थी। अब उनकी इस वीडियो पर अभिनेता विंदू दारा सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए बाबिल खान को सलाह दी है।

अभिनेता विंदू दारा सिंह ने इंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत के दौरान कहा, "बाबिल एक स्टारकिड है, एक सुपरस्टार का बेटा है। लेकिन जब आप डिप्रेशन में हों या उदास हों तो सोशल मीडिया पर न जाएं। हम सब लकी हैं कि हम हिंदुस्तान में पैदा हुए, हम लकी हैं कि बॉलीवुड में यहां तक आए कि लोग हमें पहचानते हैं। तुम्हें लोग पहचानते हैं, यही बड़ी बात है। बाबिल को अभी सारी दुनिया नहीं पहचानती, लेकिन एक दिन पहचानेगी और उस दिन ये रिग्रेट करेगा कि इसने ये वीडियो बनाया है। ऐसा वीडियो बनाना गलती है, क्योंकि यह आपके पीछे जिंदगी भर पड़ा रहेगा।"

क्या है पूरा मामला
दरअसल हाल ही में बाबिल खान ने अपने सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने बॉलीवुड को फेक और खराब कहा था। वीडियो में बाबिल ने कहा था, "बॉलीवुड सबसे फर्जी इंडस्ट्री है, जिसमें मैंने कभी काम किया, लेकिन शनाया कपूर, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुआल, आदर्श गौरव और अरिजीत सिंह जैसे कुछ लोग हैं जो इसे बेहतर बनाना चाहते हैं। मेरे पास आपको दिखाने के लिए बहुत कुछ है।"

ये भी पढ़ें- नवाजुद्दीन सिद्दीकी का बॉलीवुड पर बड़ा बयान: बोले- इंडस्ट्री शुरू से ही चोरी करती आई... सब कुछ कॉपी करते है

उनके इस वीडियो ने पूरे सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। वहीं कुछ लोगों ने उनके गुस्से और ईमानदारी की तारीफ की तो कुछ ने इसे गैर जिम्मेदाराना बयान बताया।

बता दें कि वीडियो के वायरल होने के बाद बाबिल की टीम ने एक ऑफिसियल बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि वीडियो को गलत समझा गया और इसे संदर्भ से हटकर लिया गया। बाबिल के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म 'लॉगआउट' हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम हुई है।

(काजल सोम)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story