नवाजुद्दीन सिद्दीकी का बॉलीवुड पर बड़ा बयान: बोले- इंडस्ट्री शुरू से ही चोरी करती आई... सब कुछ कॉपी करते है

Nawazuddin siddiqui slams bollywood for lack of creativity calls it a copycat industry
X
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड को बताया चोर
Nawazuddin Siddiqui: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड की रचनात्मक ठहराव की आलोचना करते हुए बॉलीवुड को चोर बताया और कहा कि शुरू से हमारी इंडस्ट्री चोर रही है।

Nawazuddin Siddiqui: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने दमदार अभिनय के साथ-साथ बेबाक बयानों के लिए भी जाने जाते हैं। अभिनेता बीते कई दिनों से अपनी फिल्म 'कोस्टाओ' के चलते खूब सुर्खियों बटोर रहे हैं। वहीं हाल ही में फिल्म के प्रचार के दौरान दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की रचनात्मक स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े किए।

अभिनेता ने एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा कि "इंडस्ट्री में लगातार एक ही फॉर्मूला दोहराया जा रहा है। जब लोग ऊब जाते हैं, तभी उसे छोड़ा जाता है।" उन्होंने इस प्रवृत्ति को 'क्रिएटिव दिवालियापन' की संज्ञा दी और कहा कि यह केवल व्यवसायिक नहीं, बल्कि मानसिक दिवालियापन भी है।

हम शुरू से ही चोर रहे हैं - नवाजुद्दीन
उन्होंने कहा, "शुरू से ही हमारी इंडस्ट्री चोरी करती आई है चाहे वो कहानियां हों या गाने।" कई लोकप्रिय फिल्मों और हिट गानों की जड़ें कॉपी किए गए कंटेंट में हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि आज के दौर में इसे "नॉर्मल" मान लिया गया है, जैसे कि चोरी कोई अपराध ही नहीं रही।

साउथ फिल्मों की कर रहे नक़ल
उन्होंने कहा, "अब जो चोर होते हैं, वे कहां से क्रिएटिव हो सकते हैं? हमने साउथ से चुराया, कभी यहां से, कभी वहां से।" अभिनेता का मानना है कि जब रचनात्मकता की जगह नकल ले लेती है, तो इंडस्ट्री की आत्मा खो जाती है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि कल्ट हिट फिल्मों के कई सीन भी कहीं और से उठाए गए होते हैं।

इसके बाद अभिनेता ने कहा कि जब निर्माण की प्रक्रिया ही कॉपी-पेस्ट पर आधारित हो, तो असली कलाकार और अच्छे निर्देशकों का हतोत्साहित होना स्वाभाविक है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कैसे अच्छे फिल्मकार जैसे अनुराग कश्यप भी सिस्टम से निराश होकर किनारे हो जाते हैं।

कोस्टाओ में नवाज की भूमिका
अभिनेता अपनी नई फिल्म 'कोस्टाओ' के चलते खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म में अभिनेता ने गोवा के एक ईमानदार कस्टम ऑफिसर कोस्टाओ फर्नांडीस का किरदार निभाया है। बता दें कि फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें एक अधिकारी ने सोने की तस्करी के बड़े रैकेट को पकड़ने के लिए सब कुछ दांव पर लगा दिया। फिल्म को सेजल शाह ने निर्देशित किया है, जो 1 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर स्ट्रीम हो चुकी है।

(काजल सोम)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story