Jhanak Spoiler 26 Oct: अर्शी की मां को नहीं मिलेगी बेल, अनिरुद्ध करेगा बोस हाउस में झनक का श्राद्ध

 Jhanak Spoiler 26 Oct
X
अर्शी की मां को नहीं मिलेगी बेल, अनिरुद्ध करेगा बोस हाउस में झनक का श्राद्ध
hanak Spoiler: टीवी सीरियल झनक के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि जज अर्शी की मां सृष्टि के बेल को रिजेक्ट कर देंगे। दूसरी तरफ, अनिरुद्ध बोस हाउस में झनक का श्राद्ध करेगा।

Jhanak Spoiler 26 Oct: टीवी सीरियल 'झनक' में एक नया हंगामा देखने को मिल रहा है। जहां बोस हाउस में सबको लगता है। कि झनक अब इस दुनिया में नहीं रही। लेकिन झनक जिंदा है और उसकी याददाश्त भी वापस आ गई है। हालांकि, झनक अब अपनी पहचान सबसे छिपाना चाहती है।

बोस हाउस में अनिरुद्ध कराएगा झनक का श्राद्ध
शो के अपकमिंग एपिसोड में देखेंगे कि झनक को अपने पिता की सच्चाई का पता चल जाएगा। दूसरी तरफ, अनिरुद्ध को भी अब यकीन हो गया है कि झनक अब इस दुनिया में नहीं है। दादी के कहने पर झनक का श्राद्ध होगा। लेकिन झनक का श्राद्ध कहीं और नहीं, बल्कि बोस हाउस में ही होगा।वहीं झनक के मर्डर के आरोप में सृष्टि के गिरफ्तार होने से अर्शी काफी नारजा होगी। इस बीच अर्शी के पिता उसे समझाने की कोशिश करेंगे कि इस वक्त उसे अनिरिद्ध के पास होना चाहिए क्योंकि वो उसकी पत्नी है।

डांस शो में अनिरुद्ध और झनक की होगी मुलाकात
इसके साथ ही आप आगे देखेंगे कि अनिरुद्ध झनक की आत्मा की शांति के लिए उसका श्राद्धा करेगा। लेकिन उसे इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं होगा कि झनक अभी जिंदा है। हालांकि, झनक और अनिरुद्ध की मुलाकात एक डांस स्टेज शो पर होगी और झनक को देखकर अनिरुद्ध हैरान हो जाएगा। इस दौरान झनक का असली पिता बृजभूषण बोलेगा कि ये झनक नहीं हैं, बल्कि उसकी बेटी नौतुन है।

अर्शी के मां सृष्टि को नहीं मिलेगी बेल
टीवी सीरयल में आप आगे देखेंगे कि झनक के मर्डर के आरोप में जेल गई अर्शी के मां सृष्टि की बेल को जज रिजेक्ट कर देगा। वहीं जब सृष्टि बेल के लिए जज के पास जाएगी, तो पुलिस उससे कहेगा कि उन्हें उस पर शक है कि अगर सृष्टि को बेल मिल गई तो वो सबूतों से छेड़छाड़ कर सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story