Old Money Song Out: एपी ढिल्लों-सलमान खान का गाना रिलीज, गोलियों की बौछार के बीच संजय दत्त देंगे ये मैसेज

Old Money Song Salman Khan Sanjay Dutt
X
Old Money Song Out
फेमस पंजाबी सिंगर-रैपर एपी ढिल्लों का गाना ओल्ड मनी 9 अगस्त को रिलीज हो गया है। गाने में सलमान खान एकदम एक्शन मोड में गोलियां बरसाते दिख रहे हैं, तो वहीं संंजय दत्त का स्वैग जबरदस्त है।

Old Money Song Out: फेमस पंजाबी सिंगर और वर्ल्ड फेमस रैपर एपी ढिल्लों का लेटेस्ट सॉन्ग 'ओल्ड मनी' रिलीज हो गया है। इस गाने में पहली बार उनके साथ बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान और संजय दत्त ने कोलैब किया है। बीते हफ्ते से गाने का टीजर और मोशन पोस्टर ने हलचल मचा दी थी

सिंगर के म्यूजिक वीडियो में आए सलमान-संजय
सॉन्ग के अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस एपी ढिल्लों के साथ सलमान और संजय दत्त का स्वैग देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं अब ये मोस्ट अवेटेड म्यूजिक वीडियो आखिरकार आज, 9 अगस्त को रिलीज हो गया है। म्यूजिक वीडियो मे सलमान और ढिल्लों का जबरदस्त एक्शन अंदाज देखने को मिल रहा है। सॉन्ग में दोनों कलाकार जमकर मारधाड़ और एक्शन करते दिख रहे हैं। सलमान फुल ऑन भाई मोड में हैं और दुश्मनों की छुट्टी छुड़ाते दिख रहे हैं।

जबरदस्त एक्शन मोड में दिखे कलाकार
गाने की शुरुआत में एपी ढिल्लों किसी पंगे में फंस जाते हैं। दुश्मनों पर गोलियां बरसाने के बाद उनके चुंगल में फंस जाते हैं। इसी बीच भाईजान उन्हें बचाने आते हैं और जमकर मारधाड़ कर एक्शन मोड में उतरते हैं। वहीं आखिर में संजय दत्त का सीक्वेंस दिख रहा है जो फोन पर एपी ढिल्लों को वायलेंस के बिना खुद को अच्छा इंसान बनाने की बात कहते हैं। गाने के सीन में जबरदस्त एक्शन सीन्स और मारधाड़ के सीक्वेंस हैं। दोनों कलाकार फुल ऑन गैंगस्टर लुक में दिख रहे हैं।

ये गाना एपी डिल्लों के ऑफिशियल यूट्यूब पेज पर रिलीज हुआ है। वहीं सलमान खान और संजय दत्त ने गाना अपने सोशल मीडियी पर शेय कया है। गाना सामने आते ही फैंस तीनों कलाकारों की तारीफें कर रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story