Anupama Spoiler 27 Oct: डाली-पाखी को जमकर लताड़ेगी अनुपमा, राही पर आएगी बड़ी मुसीबत

टीवी सीरियल 'अनुपमा' के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि जब डॉली और पाखी राही के खिलाफ बोलेंगे। तब अनुपमा उन्हें जमकर लताड़ेगी। उधर राधी आधी को भागने की कोशिश करेगी। तब लफंगों के बीच फंस जाएगी।

Updated On 2024-10-27 10:06:00 IST
डाली-पाखी को जमकर लताड़ेगी अनुपमा, राही पर आएगी बड़ी मुसीबत

Anupama Spoiler 27 Oct: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में आए दिन एक हंगामा देखने को मिल रहा है। ऐसे में आपने बीते एपिसोड में देखा होगा कि  कृष्ण कुंज में परि और माही राही यानी आध्या का जोरदार स्वागत करते हैं। लेकिन राही से रंगोली खराब हो जाती है। जिसकी वजह से बा उसे खूब सुनाने लगती हैं। इतना ही नहीं, पाखी भी आध्या को कपड़े को लेकर ताने मारने लगती है। 

बेटी राही का सपोर्ट करेगी अनुपमा 
शो के अपमकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे राही की बदमीजी देखकर पाखी अनुपमा से बोलेगी कि ऐसी बदतमीज बेटी को तो अपना मानने से इनकार कर देना चाहिए। लेकिन अनुपमा अपनी अपनी बेटी राही का सपोर्ट करेगी और पाखी को बोलेगी कि इस हिसाब से तुझे और तोषू को मुझे सालों पहले अपने बच्चे मानने से इनकार कर देना चाहिए था। 

डाली-पाखी को जमकर सुनाएगी अनुपमा
इस बीच डॉली बोल पड़ेगी कि ये दोनों तो आपकी अपनी औलादें हैं। लेकिन छोटी को आपने गोद लिया है। ये सुनते ही अनुपमा भड़क जाएगी और कहेगी कि खबरदार...किसी ने मेरी बच्ची को कुछ भी कहा तो। इसके बाद अनुपमा एक-एक करके सबको सुनाएगी। इतना ही बा को बोलेगी कि आपके बेटे वनराज शाह सबकुछ बेच कर भाग गए है। लेकिन जब भी कोई बाहर से आवाज आती है और आप भाग उसे देखने जाती है कि कि वो वापस तो नहीं आ गए है।

राही पर आएगी बड़ी मुसीबत
वहीं फिर पाखी को बोलेगी कि तु अपनी बेटी ईशानी के लिए सबकुछ छोड़ दी है, वो मुंबई जाना चाहती है। लेकिन तु इसलिए उसे नहीं भेज रही है, कि वो मेरे आंखों से दूर हो जाएगी। तो सोच मैं अपनी को आश्रम में कैसे छोड़ सकती हैं। इसके बाद राही आधी रात को कृष्ण कुंज से निकल भागने की कोशिश करेगी। लेकिन वह एक बड़ी मुसीबत में फंस जाएगी। 

Similar News

200 डांसर, महंगा सेट... 3 करोड़ में बना 'बोले चूड़ियां': गाना बनाने में ही खर्च हो गया K3G का पूरा बजट; जानिए दिलचस्प किस्सा

'बॉर्डर 2' के इवेंट में रो पड़े सुनील शेट्टी: बेटे अहान के स्ट्रगल के बारे में बोलते हुए भर आईं आंखे; देखें Video