Anupama Spoiler 7 April: शो में आएगा ट्विस्ट, अनुपमा को गिरने से बचाएगा अनुज, 'ऑल द बेस्ट' का देगा टैग

Anupama Spoiler 7 April
X
शो में आएगा ट्विस्ट, अनुपमा को सपोर्ट करेगा अनुज, ऑल द बेस्ट का देगा टैग
Anupama Spoiler 7 April: टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखेंगे कि अनुपमा गिरने वाली होगी। जब तक अनुज उसे पकड़ लेगा और गिरने से बचा लेगा। जिसके बाद अनुज उसे ''ऑल द बेस्ट'' का टैग देगा और उससे कहेगा कि ''ये मैं तुम्हारे लिए लाया हूं। वैसे मैंने ये शो कभी देखा नहीं, लेकिन तुम्हारे लिए मैं इसे देखूंगा और सपोर्ट करूंगा।''

Anupama Spoiler 7 April: टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी जब से अमेरिका पहुंच गई है। तब से अनुपमा की जिंदगी में एक नया तांडव शुरू हो गया है। बीते एपिसोड में आपने देखा होगा कि वनराज शाह पाखी और आरुष को ढूंढ निकालता है। जिसके बाद वो सीधे उसे घर लेकर जाता है तभी पता चलता है कि पाखी ने अपनी बेटी ईशानी के FD का पैसा अपने बिजनेस लगा दिया है। जिससे बा उसे सुनाने लगती है।

यशदीप एक्सेप्ट करेगा श्रुति ऑफर
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा के कहने यशदीप, अनुज और श्रुति की शादी के कैटरिंग एक्सेप्ट कर लेगा। जिससे वो काफी ज्यादा खुश हो जाएगी। तभी अनुज उससे पूछेगा कि ''क्या हुआ तुम अभी बाहर से आई तो काफी शान्त और अब खुश लग रही हो।'' जिसके बाद श्रुति उससे बताएगी कि ''कपूर ने अपने स्टाफ की वजह से कैटरिंग के लिए मना कर दिया था। इसलिए मैंने अपनी शादी के कैटरिंग का काम "स्पाइस एंड चटनी" को बुलाया है।'' वहीं श्रुति की ये बात सुनकर अनुज हैरान रह जाता है।

अनुपमा को गिरने से बचाएगा अनुज
इसके साथ ही शो में आप आगे देखेंगे कि अगले दिन अनुपमा दूसरे राउंड के लिए जाएगी। तभी बीजी का फोन आएगा और वो बात करते-करते गिरने ही वाली होगी। जब तक अनुज उसे पकड़ लेगा। जिसके बाद वो उससे कहेगा कि ''अनु ध्यान देकर चलो ना, क्या कर रही हो, तु्म्हारे एक हाथ में वैसे भी चोट है और अगर दूसरे हाथ में लग गई तो तुम्हारे सपनों और उड़ानों का क्या होगा अनु...।'' तब अनुपमा उससे कहेगी कि, ''सॉरी मेरा ही ध्यान नहीं था।''

अनुपमा को ''ऑल द बेस्ट'' का टैग देगा अनुज
टीवी सीरियल अनुपमा में आप आगे देखेंगे कि अनुज, अनुपमा के लिए ''ऑल द बेस्ट'' का टैग लेकर आएगा। तब अनुपमा से वो कहेगा कि ''ये मैं तुम्हारे लिए लाया हूं। वैसे मैंने ये शो कभी देखा नहीं, लेकिन तुम्हारे लिए मैं इसे देखूंगा और सपोर्ट करूंगा।'' जिस पर अनुपमा उससे कहेगी कि ''आपको अपना सारा ध्यान शादी में रखना चाहिए शो पर नहीं।''

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story