ALPHA Release Date: आलिया भट्ट की एक्शन-थ्रिलर 'अल्फा' इस दिन होगी रिलीज, YRF की फिल्म में होगा धमाल

Alia Bhatt , Sharvari wagh starrer YRF film Alpha to release on Christmas 2025
X
ALPHA release date
ALPHA release date: यश राज फिल्म की मच अवेटेड स्पाई-थ्रिलर पिल्म अल्फा की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट हो गया है। फिल्म में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ एक्शन करते नजर आएंगे। जानें, कब आएगी ये फिल्म

ALPHA Release Date: आलिया भट्ट का नाम इस समय बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार है। इन दिनों वह फिल्मों में अपने किरदारों में एक्सपेरीमेंट कर रही हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म 'जिगरा' जल्द रिलीज के लिए तैयार है। ऐसे में एक्ट्रेस की एक और मच अवेटेड फिल्म 'अल्फा' (ALPHA) की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट हो गया है।

इस दिन रिलीज होगी 'अल्फा'
यश राज बैनर तले बन रही फिल्म अल्फा की हाल ही में अनाउंसमेंट हुई थी। इस फिल्म में आलिया भट्ट और मुंज्या एक्ट्रेस शरवरी वाघ बतौर लीड नजर आने वाली हैं। अल्फा एक स्पाइ-थ्रिलर फिल्म होगी जिसमें आलिया भट्ट की एक्शन बेस्ड परफॉर्मेंस होने वाली है। वहीं अब फिल्म कब आएगी इसकी तारीख का ऐलान हो गया है। बता दें, अल्फा साल 2025 में रिलीज होगी।

यश राज फिल्म ने अल्फा की रिलीज डेट की ऑफिशियल अनाउंस की है जो अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। प्रोडक्शन हाउस ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर बताया कि ये 25 जिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में आएगी। यानी आने वाल क्रिसमस पर इस एक्शन पैक्ड फिल्म को रिलीज किया जाएगा जो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।

इस किरदार में होंगी दोनों एक्ट्रेस
फिल्म में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ सुपर एजंट के किरदार में नजर आएंगी। ये फिल्म एक्शन से भरपूर होगी जिसमें साइंस-फिक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे। यश राज फिल्म के बैनर तले बन रही इस फिल्म में मनोरंजन को अलग स्तर पर ले जाने के लिए मेकर्स कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इसके डायरेक्शन का जिम्मा शिव रवैल के हाथों में हैं और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा है।

यश राज की स्पाई यूनिवर्स में बॉलीवुड की कई ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं। 'एक था टाइगर', 'टाइगर 3', 'पठान', 'वॉर' ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया हा। अब आखिरकार वह फीमेल ओरिएंटेड एक्शन पैक्ड फिल्म लेकर आ रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story