Alia Bhatt Airport Look: एक्ट्रेस आलिया भट्ट ऑल-ब्लैक आउटफिट में आईं नजर, देखिए उनका पूरा लुक

Alia Bhatt Airport Look: एक्ट्रेस आलिया भट्ट का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में एक छवि बन जाती है, क्यूट, स्टाइलिश और खूबसूरत। जितनी बार भी कैमरे के सामने आती हैं, अपने लुक से फैंस को हैरान कर देती हैं। हाल ही में जब आलिया मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं, तो उनका ऑल ब्लैक लुक देखा गया है।
बता दें, आलिया ने इसे अपने अंदाज में बड़ी सहजता से कैरी किया है। उन्होंने काले रंग का सिंपल, लेकिन बेहद स्टाइलिश आउटफिट पहना है। जिसमें आराम और स्टाइल का परफेक्ट बैलेंस नजर आ रहा है। साथ ही मैच करता हुआ ब्लैक बैग और काले चश्मे ने उनके लुक को पूरा कर दिया है।
आलिया के जूते कैसे नजर आए
अभिनेत्री आलिया भट्ट फुटवेयर की बात कि जाए तो उन्होंने इस बार स्पोर्ट्स शूज कैरी किए, जो उनके लुक को न सिर्फ स्टाइलिश बना रहे थे, बल्कि आरामदायक भी थे। एयरपोर्ट जैसे लंबे सफर वाले माहौल में यह एक समझदारी भरा चुनाव है।
इसे भी पढ़े: Alia Bhatt को लेकर सौतेले भाई राहुल भट्ट ने कही बड़ी बात: बताया जीजा रणबीर कपूर के साथ कैसे हैं संबंध
आलिया का वीडियो हुआ वायरल
आलिया का ये एयरपोर्ट लुक फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो आते ही वायरल हो गया और फैन्स ने उनके लुक की खूब तारीफ की। कई लोगों ने कमेंट्स में लिखा, “ब्लैक क्वीन!” तो कुछ ने कहा, “कमाल का स्टाइल!” यह दिखाता है कि, आलिया का फैशन सेंस आम लोगों को भी खूब पसंद आता है।
आलिया आराम को देती हैं महत्व
आलिया की स्टाइलिंग से एक चीज और सीखी जा सकती है। वो है उनका कम्फर्ट स्टाइल में नजर आना। वह चाहे कोई फिल्म प्रमोशन हो, रेड कार्पेट इवेंट या फिर एयरपोर्ट लुक, आलिया अपने कम्फर्ट के साथ कोई समझौता नहीं करतीं। शायद यही वजह है कि वह हमेशा कॉन्फिडेंट और रिलैक्स्ड दिखती हैं।
आलिया भट्ट का यह ऑल ब्लैक एयरपोर्ट लुक एक बार फिर यह बताता है कि, वह क्यों बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेसेज में गिनी जाती हैं। उनके फैंस बेसब्री से उनके अगले लुक का इंतजार कर रहे होते हैं।
