एजाज खान फारार, फोन बंद: रेप केस दर्ज होने के बाद पुलिस तलाश रही; 'हाउस अरेस्ट' शो को लेकर है विवाद

Ajaz Khan absconding after FIR filed against him on sexual harassment case
X
एजाज खान के खिलाफ एक एक्ट्रेस ने रेप की शिकायत दर्ज कराई है।
एक्टर एजाज खान फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि एजाज खान उनके संपर्क में नहीं हैं और उनका फोन बंद है। हाल ही में एक एकट्रेस ने एक्टर के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई है।

Ajaz Khan Controversy: 'बिग बॉस 7' में नजर आ चुके एक्टर एजाज खान के खिलाफ एक महिला ने रेप केस दर्ज कराया है। मुंबई की चारकोप पुलिस स्टेशन में ये शिकायत दर्ज हुई है जिसके बाद से ही पुलिस ने एक्टर की तलाशी शुरू कर दी है। लेकिन एजाज खान संपर्क से बाहर बताए जा रहे हैं और उनका फोन स्विच ऑफ है।

रेप केस दर्ज होने के बाद एजाज खान फरार
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि एजाज खान के खिलाफ एक अभिनेत्री के साथ कथित रेप के आरोप में एफआईआर दर्ज होने के बाद से वह उनके संपर्क में नहीं है। पुलिस ने कहा, "एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने एजाज खान से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनका नंबर तब से बंद है। वह पुलिस के संपर्क में नहीं है। पुलिस उस तक पहुंची, लेकिन वह अपने पते पर मौजूद नहीं थे। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।" पुलिस एक्टर के घर भी पहुंची लेकिन वहां से भी एजाज खान फरार हैं।

ये भी पढ़ें- एजाज खान पर रेप केस दर्ज: काम दिलाने के बहाने एक्ट्रेस से किया दुष्कर्म; 'हाउस अरेस्ट' शो को लेकर है विवाद

इन सब विवादों के बीच एजाज ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने लिखा, "यह दुखद है जब आपके सबसे बड़े प्रयास को नजरअंदाज कर दिया जाता है और आपकी छोटी सी गलती को आंका जाता है।"

एजाज खान पर रेप केस, शो में अश्लीलता फैलाने का आरोप
बता दें, एक अभिनेत्री ने आरोप लगाया है कि एजाज ने उनके साथ काम दिलाने का वादा कर और शादी का झूठा झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। वहीं वेब शो हाउस अरेस्ट में अश्लीलता फैलाने के आरोप में भी एजाज खान व निर्माताओं के खिलाफ अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज हो चुकी है। ये शो उल्लू एप पर प्रसारित हो रहा था जिसके मालिक को मुंबई की द्वारा साइबर सेल तलब किया जा चुका है। वहीं विवाद के बाद हाउस अरेस्ट के सभी एपिसोड प्लेटफॉर्म से हटा दिए गए हैं। इस शो एजाज ही होस्ट कर रहे थे।

हाल ही में इस विवादित शो के कुछ वीडियो इंटरनेट पर सामने आए थे जिसमें एजाज खान शो के पार्टिसिमेंट्स को अश्लील पोज देने और इंटीमेट पोजिशन में पोज देने टास्क देते हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना हुई और शो को बंद कर दिया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story