एजाज खान पर रेप केस दर्ज: काम दिलाने के बहाने एक्ट्रेस से किया दुष्कर्म; 'हाउस अरेस्ट' शो को लेकर है विवाद

Ajaz Khan booked for sexual Harrasment amid House Arrest controversy
X
एजाज खान पर दुष्कर्म का मामला दर्ज
Ajaz Khan: वेब शो हाउस अरेस्ट को लेकर विवादों के बीच अभिनेता एजाज खान पर रेप का मामला दर्ज हुआ है। एक महिला के आरोपों के बाद मुंबई में एक्टर पर केस दर्ज हुआ। जानिए पूरा मामला।

Ajaz Khan: 'बिग बॉस' में नजर आ चुके अभिनेता एजाज खान विवादों में हैं। 'हाउस अरेस्ट' वेब शो कॉन्ट्रोवर्सी के बीच उनपर बड़ा आरोप लगा है। एजाज खान के खिलाफ मुंबई में दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। मुंबई की चारकोप पुलिस ने एक महिला की शिकायत के बाद अभिनेता एजाज खान के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया जिसमें महिला ने आरोप लगाया की एजाज ने उसे शादी और फिल्म में मौका देने का झूठा वादा कर उसका यौन शोषण किया।

अभिनेता की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं क्योंकि वह पहले से ही अपने वेब शो 'हाउस अरेस्ट' को लेकर विवाद में हैं। इस शो के कारण कथित तौर पर अश्लीलता को बढ़ावा देने के आारोप में एजाज पर पहले से ही एफआईआर दर्ज हैं। वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार, एक महिला ने एक्टर पर रेप का आरोप लगाते हुए शिकायत की है।

इस मामले में एजाज खान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की कई धाराओं 64, 64(2)(एम), 69 और 74 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की सक्रियता से जांच कर रही है। जांच जारी रहने के साथ ही दोनों पक्षों के बयान और सबूत जुटाने पर काम जारी है।

एजाज खान पर महिला ने लगाए रेप के आरोप
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शिकायत में एक्ट्रेस ने आरोप लगाया गया है कि एजाज खान ने उन्हें अपने ओटीटी शो 'हाउस अरेस्ट' और अन्य प्रोजेक्ट में रोल देने का वादा किया था, और उसका विश्वास जीतने के लिए उसे शादी का आश्वासन दिया था। महिला की शिकायत के अनुसार, एजाज खान ने 25 मार्च 2025 को अपने घर पर उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया और कुछ दिनों बाद उसके साथ मारपीट की। इस दौरान वह बार-बार उससे शादी करने और काम दिलाने का वादा करता रहा। एक्ट्रेस का ये भी आरोप है कि खान ने अपने धर्म का हवाला देते हुए कहा की उनके पास चार शादियां करने की इजाजत है और वो उसकी जिम्मेदारी लेंगे। जिसके बाद उसने एक्ट्रेस के साथ बार-बार योन शोषण किया।

ये भी पढ़ें- एजाज खान पर FIR दर्ज: 'हाउस अरेस्ट' शो में अश्लील कंटेट दिखाने पर NCW की कार्रवाई; Ullu App से हटे एपिसोड

'हाउस अरेस्ट' शो को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी
बताते चलें, हाल ही में एजाज खान पर उनके शो हाउस अरेस्ट को लेकर एफआईआर दर्ज हो चुकी है। बजरंग दल के कार्यकर्ता गौतम रावरिया ने खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने शो 'हाउस अरेस्ट' पर महिलाओं को अभद्र तरीके से पेश करने और अश्लील सामग्री प्रसारित करने का आरोप लगाया था। विवाद तब शुरू हुआ जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल हुई जिसमें एजाज खान महिलाओं सहित प्रतियोगियों पर इंटिमेसी एक्ट करने और कैमरे पर यौन मुद्राएं दिखाने का दबाव डालते हुए दिखाई दे रहे थे। इशके बाद से ही एजाज पर व्यापक रूप से आक्रोश फैल गया और विरोध के बाद उनपर मुंबई में शिकायत दर्ज हुई।

मुंबई पुलिस ने एजाज खान, शो के निर्माता राजकुमार पांडे और अन्य लोगों के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया, जो अश्लील सामग्री के इलेक्ट्रॉनिक प्रकाशन या प्रसारण को दंडित करता है। इस धारा के तहत पहली बार दोषी पाए जाने पर तीन साल तक की जेल और 5 लाख रुपये का जुर्माना हो सकता है, और दोबारा अपराध करने पर कठोर दंड का प्रावधान है। इसेक अलावा एजाज और शो के मेकर्स को राष्ट्रीय महिला आयोग ने तलब किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story