Casting Couch: '19 की उम्र में मुझे कॉम्प्रोमाइज करने को कहा', निक्की अनेजा ने प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी पर लगाए आरोप

Niki Aneja reveals Pahlaj Nihalani asked her to compromise for their movie
X
निक्की अनेजा कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं।
Niki Aneja: एक समय फिल्म में अनिल कपूर के साथ बतौर लीड एक्ट्रेस काम कर चुकीं अभिनेत्री निक्की अनेजा ने प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी के बारे में शॉकिंग खुलासे किए हैं। उन्होंने अपने साथ हुए बुरे बर्ताव को याद किया है।

Niki Aneja Shocking revealtion on Pahlaj Nihalani: मशहूर अदाकारा निक्की अनेजा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री और टेलीविजन जगत की पॉपलुर एक्ट्रेस हैं। उन्होंने कई हिंदी फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया है। उन्होंने 1994 में 'मिस्टर आजाद' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था जिसे पहलाज निहलानी ने प्रोड्यूस किया था। अब उन्होंने इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच पर शॉकिंग खुलासे किए हैं और पहलाज निहलानी पर कुछ आरोप लगाए हैं।

फिल्म का बुरा एक्सपीरियंस किया शेयर
'मिस्टर इंडिया' में निक्की इंस्पेक्टर शालू के रोल में थीं, वहीं अनिल कपूर फिल्म के लीड एक्टर थे। अब उन्होंने फिल्म में काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया है। उन्होंने पहलाज निहलानी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रोड्यूसर ने उन्हें डिस्ट्रिब्यूटर्स के साथ डिनर करने के और कॉम्प्रोमाइज़ करने पर जोर दिया था।

सिद्धार्थ कन्नन के दिए इंटरव्यू में निक्की ने कहा- "मैं बहुत असहज महसूस कर रही था। फिल्म मिस्टर आज़ाद के दौरान मेरे साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया गया था। एक न्यूकमर होने के अलावा, मुझे एहसास हुआ कि एक्टिंग फील्ड में लोगों ने जो कुछ कहा है, ये उससे कहीं अधिक है। ये जो कास्टिंग काउच है, जैसे लोग कहते हैं 'समझौता कर लो क्या समस्या है... आपकी जर्नी जल्दी हो जाएगी... ' जब इस तरह के लोग आपके आस-पास इन चीजों के बारे में बात करते हैं, तो मैं उनसे सहमत नहीं होती हूं।"

ये भी पढ़ें- Photos: 13 साल की हुईं आराध्या, ऐश्वर्या राय ने पिता की बर्थ एनिवर्सरी पर शेयर कीं अनदेखी तस्वीरें, अभिषेक रहे गायब

'सेट पर मेरा नाम बदनाम हो गया'
उन्होंने आगे कहा- "मैं जागना चाहता हूं और जब खुद को आइने में देखूं तो उसका सम्मान करना चाहती हूं। मैंने उस शूटिंग के दौरान तकनीकी रूप से जो कुछ भी सीखा वह मेरी संपत्ति है, लेकिन शूटिंग के बाहर, रिहर्सल और प्रमोशन के दौरान, मुझे समझ आया कि मैं ये सब चीजें नहीं कर सकती। उस वक्त मैं महज 19 साल की थी।"

उन्होंने आगे कहा- "मैं पहलाज (निहलानी) जी के पास गई और कहा कि आप मुझे डिनर्स के लिए क्यों लेकर जाते हो? तो उन्होंने कहा- पिक्चर नहीं बेचनी है क्या? मैंने उनसे कहा कि अनिल कपूर को साइन करके आप पिक्चर नहीं बेच सकते क्या? उस दिन से मैं सेट पर मेरा नाम खराब हो गया... ये मेरे लिए बुरी बात थी।"

ये भी पढ़ें- Love Affair: रश्मिका मंदाना संग डेटिंग रूमर्स के बीच क्या बोल गए विजय देवरकोंडा! टूट जाएगा लड़कियों का दिल

बता दें, निक्की अनेजा वालिया एक्ट्रेस होने के अलावा वह मॉडल, कंपेयर, वीजे और होस्ट के तौर पर काम कर चुकी हैं। वह अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह के पति परमीत सेठी की कजिन हैं। वह मिस्टर आजाद के बाद बतौर लीड एक्ट्रेस से हटकर साइड रोल करने लगी थीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story