Shanavas Death: साउथ स्टार शानवास का 71 की उम्र में निधन, 96 से ज्यादा फिल्में की थीं

साउथ एक्टर शानवास का निधन
Actor Shanavas death: मलयालम सिनेमा के दिग्गज अभिनेता प्रेम नजीर के बेटे और मशहूर एक्टर शानवास का निधन हो गया। उनकी उम्र 71 वर्ष थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह बीते कुछ समय से गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे और सोमवार देर रात केरल के तिरुवनंतपुरम के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया।
उन्हें किडनी से जुड़ी गंभीर समस्या हुई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली।
सिनेमा में शानवास का योगदान
शानवास ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत बालचंद्र मेनन की फिल्म ‘प्रेमगीतंगल’ से की थी। अपने करियर में उन्होंने 96 से अधिक फिल्मों और कई टेलीविज़न धारावाहिकों में काम किया।
ये भी पढ़ें- Big B: फैन ने बांह पर बनवाया अमिताभ बच्चन का टैटू, भावुक हुए एक्टर ने कहा ये
उनका करियर चार दशक तक चला। उनके कुछ यादगार कामों में ‘मझनिलावु’, ‘नीलगिरी’, ‘मानिथाली’, ‘गानम’, ‘आझी’ और ‘ह्यूमन’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
2022 में किया कमबैक
लंबे अंतराल के बाद उन्होंने मोहनलाल की फिल्म 'चाइना टाउन' के साथ साउथ सिनेमा में वापसी की थी। 2022 की ब्लॉकबस्टर ‘जन गण मन’ में वह आखिरी बार नजर आए थे जिसमें पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिका में थे।
ये भी पढ़ें- Eisha Singh Video: चेहरे पर खून, आंखों में आंसू... ईशा सिंह का वीडियो देख घबराए फैंस
दिग्गज अभिनेता प्रेम नजीर के बेटे होने के बावजूद शानवास ने अपनी एक अलग पहचान बनाई। उन्होंने फिल्मों और टीवी दोनों में वर्सेटाइल भूमिकाएं निभाकर अपना नाम कमाया। उनके निधन की खबर से मलयालम फिल्म उद्योग और प्रशंसकों में शोक की लहर है।
