सूर्या-ज्योतिका की बेटी दीया का डायरेक्टोरियल डेब्यू: 17 साल की उम्र में ‘लीडिंग लाइट’ से फिल्मी सफर की शुरुआत

17 साल की उम्र में ‘लीडिंग लाइट’ से फिल्मी सफर की शुरुआत
X

सूर्या-ज्योतिका की बेटी दीया ने 17 साल की उम्र में फिल्म निर्देशन में रखा कदम।

सूर्या-ज्योतिका की 17 साल की बेटी दीया ने बतौर निर्देशन फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया है। उनकी पहली फिल्म ‘लीडिंग लाइट’ ऑस्कर क्वालीफाइंग रन में दिखाई जा रही है।

Diya Suriya: साउथ सुपरस्टार सूर्या और अभिनेत्री ज्योतिका की बेटी दीया सूर्या ने महज 17 साल की उम्र में फिल्म निर्देशन की दुनिया में कदम रखा है। उनका डायरेक्टोरियल डेब्यू ‘लीडिंग लाइट’ फिलहाल लॉस एंजिल्स के रीजेंसी थिएटर में ऑस्कर क्वालीफाइंग रन के लिए प्रदर्शित किया जा रहा है। यह स्क्रीनिंग 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रही है।

बता दें कि दीया की इस फिल्म का निर्माण उनके माता-पिता की प्रोडक्शन कंपनी 2D एंटरटेनमेंट ने किया है। शुक्रवार को कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर कर इसकी जानकारी दी। पोस्ट में लिखा—“लीडिंग लाइट पर्दे के पीछे की महिलाओं की अनकही कहानियां हैं। हमें गर्व है कि दिव्या सूर्या ने इतनी कम उम्र में निर्देशन में कदम रखा।”

फैन्स और इंडस्ट्री से सराहना

फिल्म के पोस्टर और स्क्रीनिंग की घोषणा के बाद फैन्स और इंडस्ट्री के लोग दीया को सोशल मीडिया पर बधाइयां दे रहे हैं। कई लोगों ने लिखा कि इतनी कम उम्र में ऐसा काम करना प्रेरणादायक है और यह उनके उज्ज्वल भविष्य की ओर इशारा करता है।

फिल्म की कहानी

‘लीडिंग लाइट’ 13 मिनट की डॉक्यूमेंट्री है, जो बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली महिला तकनीशियनों और गफ़र्स की अनकही कहानियों को उजागर करती है। फिल्म में तीन अग्रणी महिलाओं के इंटरव्यू शामिल हैं, जो कैमरे के पीछे काम करने के अपने अनुभव साझा करती हैं। फिल्म दर्शकों को सेट पर अकेली महिलाओं के संघर्ष और उनके साहस के बारे में जागरूक करती है।

ये भी पढ़ें- OG Box Office Collection Day 1: पवन कल्याण की धमाकेदार एंट्री, 155 करोड़ की ओपनिंग से तोड़ा सलमान, शाहरुख का रिकॉर्ड

दीया की जर्नी

हाल ही में अमेरिका के साउदर्न कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हुई दीया ने अपने माता-पिता की तरह मनोरंजन जगत में कदम रखा है। सूर्या और ज्योतिका ने पहले ही बेटी के इस कदम पर गर्व जताते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा था— “आपकी पसंद हमेशा आपके सपनों को दर्शाए, न कि आपके डर को।”

सूर्या और ज्योतिका का वर्कफ्रंट

दोनों ने पुवेल्लम केट्टुप्पर (1999) समेत सात फिल्मों में साथ काम किया। सूर्या जल्द करुप्पा (त्रिशा, इंद्रांस के साथ) और सूर्या 46 (ममिता बैजू, रवीना टंडन के साथ) में दिखेंगे। ज्योतिका हाल ही में डब्बा कार्टेल में शबाना आजमी और शालिनी पांडे के साथ ड्रग कार्टेल की कहानी में नजर आईं।

बता दें कि सूर्या और ज्योतिका ने साल 2006 में शादी की थी। कपल के दो बच्चे हैं—बेटी दिया (2007) और बेटा देव (2010)।

– काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story