OG Box Office Collection Day 1: पवन कल्याण की धमाकेदार एंट्री, 155 करोड़ की ओपनिंग से तोड़ा सलमान, शाहरुख का रिकॉर्ड

पवन कल्याण की फिल्म ‘ओजी’ ने ओपनिंग डे पर की धमाकेदार कमाई, जानें कलेक्शन।
OG Box Office Collection Day 1: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार पवन कल्याण ने अपनी लेटेस्ट रिलीज 'दे कॉल हिम ओजी' से बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी है। 25 सितंबर 2025 को रिलीज हुई इस एक्शन थ्रिलर ने पहले ही दिन वर्ल्डवाइड 155 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली, जिसके बाद यह फिल्म भारतीय सिनेमा की टॉप ओपनिंग्स में सातवें स्थान पर पहुंच गई है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने भारत में 90.25 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। यह आंकड़े न सिर्फ पवन कल्याण की पिछली फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ते हैं, बल्कि बॉलीवुड के दिग्गजों को भी पीछे छोड़ देते हैं।
Evening Occupancy: Jolly LLB 3 Day 7: 12.00% (Hindi) (2D) #JollyLLB3 link:https://t.co/mMA4OAyy8e
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) September 25, 2025
They Call Him OG Day 1: 67.00%💥 (Telugu) (2D) #TheyCallHimOG link:https://t.co/9V549yST9D
Dashavatar Day 14: 12.26% (Marathi) (2D) #Dashavatar link:https://t.co/qqHEgQQ4Kr
बता दें कि फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 155 करोड़ की कमाई की है।
शाहरुख से रजनीकांत तक सब पीछे
2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग का खिताब पहले रजनीकांत की 'कूली' के पास था (65 करोड़), लेकिन ओजी ने इसे आसानी से पछाड़ दिया। इसी तरह, शाहरुख खान की 'जवान' (128 करोड़), रणबीर कपूर की 'एनिमल' (116 करोड़), और विजय की 'लियो' (143 करोड़) को भी धूल चटा दी है।
अभी अंतिम आंकड़े आने बाकी हैं, लेकिन अनुमान है कि 'सलार' (158 करोड़) और 'केजीएफ चैप्टर 2' (159 करोड़) को भी चुनौती मिल सकती है। टॉप 3 में पुष्पा 2 (274 करोड़), आरआरआर (223 करोड़), और बाहुबली 2 (215 करोड़) कायम हैं, लेकिन ओजी का सफर अभी शुरू हुआ है। अगर वीकेंड पर यह मोमेंटम बना रहा, तो 500 करोड़ क्लब में एंट्री तय है।
क्या है फिल्म की कहानी
सुजीत के निर्देशन में बनी यह फिल्म ओजस गंभीरा (पवन कल्याण) की कहानी है, जो 10 साल के वनवास के बाद मुंबई लौटता है। उसका मिशन है क्राइम बॉस ओमी भाऊ (इमरान हाशमी) को खत्म करना।
इमरान हाशमी के तेलुगु डेब्यू ने फिल्म को नई पहचान दी है, जबकि प्रियंका मोहन, अर्जुन दास, श्रिया रेड्डी और प्रकाश राज ने सपोर्टिंग कास्ट में जान फूंकी है। थमन एस के म्यूजिक और रवि के. चंद्रन की सिनेमेटोग्राफी ने एक्शन सीक्वेंस को ब्लॉकबस्टर बना दिया।
ये भी पढ़ें- OG Trailer out: पवन कल्याण की 'ओजी' का ट्रेलर रिलीज, गैंगस्टर लुक में छाए इमरान हाशमी
अब देखना ये होगा कि ‘ओजी’ शुरुआती तूफ़ानी कमाई के बाद क्या 500 करोड़ क्लब में भी एंट्री कर पाएगी।
– काजल सोम
