Kareena Kapoor: इनाया खेमू के 8वें जन्मदिन पर करीना कपूर ने लुटाया प्यार, तस्वीरें वायरल

करीना कपूर ने लुटाया इनाया के जन्मदिन पर बेशुमार प्यार, शेयर की अनदेखी तस्वीरें।
Kareena Kapoor: पटौदी परिवार के लिए 29 सितंबर का दिन बेहद खास रहा। सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया नौमी खेमू ने रविवार को अपना 8वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस मौके पर उनकी बुआ करीना कपूर खान और मौसी सबा पटौदी ने सोशल मीडिया पर अनदेखी तस्वीरें और प्यार भरे संदेश साझा किए, जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर इनाया की दो प्यारी तस्वीरें शेयर कीं। पहली तस्वीर में इनाया नीले रंग की फ्रॉक में अपने मामू सैफ अली खान के साथ मुस्कुराती हुई नजर आईं। दूसरी तस्वीर में करीना छोटी इनाया को गोद में लिए दिखीं, जबकि इनाया अपने छोटे भाई जेह अली खान को निहार रही थीं। इस तस्वीर में भाई-बहन का खूबसूरत रिश्ता साफ झलक रहा था।
तस्वीरों के साथ करीना ने कैप्शन में लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो राजकुमारी इनाया... प्यार, खुशी और दुनिया के सारे नॉन-शुगर-फ्री केक।"
सबा पटौदी ने भी दी शुभकामनाएं
इनाया की मौसी सबा पटौदी ने भी इंस्टाग्राम पर इनाया की कई तस्वीरें पोस्ट कीं। उन्होंने लिखा, "मेरे इन्निजान को 8वां जन्मदिन मुबारक। हर साल तुम और भी दयालु, बुद्धिमान और खूबसूरत बनती जा रही हो। मैं तुम पर गर्व करती हूं, चमकती रहो।"
पटौदी खानदान की नन्हीं राजकुमारी
29 सितंबर 2017 को जन्मी इनाया, दिग्गज अदाकारा शर्मिला टैगोर और दिवंगत क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी की पोती हैं। अपनी मासूमियत और क्यूटनेस के लिए इनाया सोशल मीडिया पर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। पिछले साल उन्होंने अपना सातवां जन्मदिन एनिमल थीम पार्टी के साथ मनाया था, जिसमें उनके चचेरे भाई तैमूर अली खान और जेह अली खान भी शामिल हुए थे।
ये भी पढ़ें- करीना कपूर की 68वीं फिल्म 'दायरा' की शूटिंग शुरू: मेघना-पृथ्वीराज के साथ सेट से मिली पहली झलक, देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें
करीना और सबा द्वारा साझा की गई इनाया की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस लगातार इनाया को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं और उनकी क्यूटनेस की तारीफ कर रहे हैं। पटौदी खानदान की इन अनदेखी झलकियों ने फैंस का दिल जीत लिया है।
– काजल सोम
