Nandini CM Death: 26 साल की मशहूर टीवी एक्ट्रेस ने की आत्महत्या, पीजी में मिला शव

कन्नड़ टीवी अभिनेत्री नंदिनी सीएम ने की आत्महत्या
X

अभिनेत्री नंदिनी सीएम ने की आत्महत्या।

कन्नड़ टेलीविजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। 26 वर्षीय अभिनेत्री नंदिनी सीएम का बेंगलुरु में निधन हो गया है। पुलिस के अनुसार, यह मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है।

Bengaluru: बेंगलुरु से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। कन्नड़ टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री नंदिनी सीएम का सोमवार को बेंगलुरु में निधन हो गया। वह 26 वर्ष की थीं। पुलिस के अनुसार, उनका शव केंगेरी इलाके में स्थित उनके पेइंग गेस्ट आवास में मिला। शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या का मामला बताया गया है, हालांकि पुलिस ने किसी भी तरह की साजिश या बाहरी हस्तक्षेप की आशंका से इनकार किया है।

सुसाइड नोट में खुलासा

रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें नंदिनी ने मानसिक तनाव और निजी समस्याओं का उल्लेख किया है। कथित तौर पर उन्होंने लिखा था कि वह शादी या सरकारी नौकरी नहीं करना चाहती थीं और अपने अभिनय करियर को आगे बढ़ाना चाहती थीं, जबकि परिवार उनसे “सेटल” होने की अपेक्षा कर रहा था।

पुलिस ने अप्राकृतिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, परिवार के सदस्यों और करीबी लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद ही आगे की जानकारी साझा की जाएगी।


नंदिनी सीएम हाल ही में तमिल धारावाहिक ‘गौरी’ में मुख्य भूमिका में नजर आ रही थीं, जिसमें उन्होंने दोहरे किरदार कनका और दुर्गा को निभाया था। इस शो के हालिया एपिसोड को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं भी हुई थीं, जिसके बाद उनके निधन की खबर ने दर्शकों और इंडस्ट्री को झकझोर दिया है।

अपने करियर की शुरुआत नंदिनी ने कन्नड़ टेलीविजन में सहायक भूमिकाओं से की थी। उन्होंने जीवा हूवागिदे, संघर्ष, मधुमगलु और नीनादे न जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में काम किया और अपनी पहचान बनाई।

सोशल मीडिया पर भी वह सक्रिय रहती थीं। इंस्टाग्राम पर उनकी आखिरी पोस्ट उनके शो ‘गौरी’ का एक प्रोमो था। हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें साझा करते हुए “Love love” कैप्शन लिखा था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story