'जॉली LLB 3' विवादों में फंसी: कोर्ट ने अक्षय-अरशद समेत मेकर्स को भेजा नोटिस, क्या है मामला?

'जॉली एलएलबी 3' में अरशद वारसी और अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं।
Jolly LLB 3: अपकमिंग फिल्म 'जॉली एलएलबी' में अक्षय कुमार और अरशद वारसी आमने-सामने नजर आने वाले हैं। फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। लेकिन इससे पहले ही फिल्म को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल पुणे की एक कोर्ट ने अक्षय कुमार, अरशद वारसी और फिल्म के निर्देशक सुभाष कपूर को समन जारी किया है। उन्हें 28 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है। किस मामले में उनपर कार्रवाई हुई है? यहां जानिए...
फिल्म को लेकर विवाद
दरअसल फिल्म को लेकर वकील वाजिद खान ने आपत्ति जताई है। उन्होंने अपनी एक याचिका कोर्ट में दायर की जिसमें फिल्म में न्यायपालिका का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि फिल्म में कोर्ट की कार्यवाही को अपमानजनक ढंग से दिखाया गया है।
#WATCH | Pune, Maharashtra | Advocate Wajid Khan Bidkar, the petitioner who filed a petition against the Jolly LLB 3 movie, says, "The kind of language that has been used against the judges and lawyers in the movie is wrong. If these kinds of things are done, there will be no… pic.twitter.com/HF6Kdzxxpe
— ANI (@ANI) August 20, 2025
वकील वाजिद खान ने अपनी याचिका में कहा कि जॉली LLB 3 में वकीलों और न्यायाधीशों की छवि को नेगेटिव तरीके पेश किया गया है। उन्होंने फिल्म के एक सीन पर आपत्ति जताई जिसमें जजों को 'मामा' जैसे अपमानजनक शब्द से संबोधित किया गया है। उनका कहना है कि यह न केवल न्याय प्रणाली का अपमान है बल्कि समाज में अदालतों के प्रति अविश्वास भी फैला सकता है।
ये भी पढ़ें- The Ba**ds Of Bollywood: आर्यन की डेब्यू सीरीज में दिखेंगे ये सितारे, शाहरुख के साथ इस हीरो का होगा कैमियो
यहां देखिए जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर:
जॉली LLB 3 के बारे में
ये फिल्म 2013 की जॉली एलएलबी और 2017 की जॉली एलएलबी 2 के बाद तीसरी किश्त है जिसमें अक्षय कुमार और अरशद वारसी दोनों एक साथ अपने-अपने पुराने किरदारों में नज़र आएंगे। दोनों ही फिल्म क्रिटिक्स और दर्शकों को पसंद आई थी और फिल्मों ने अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।
जॉली एलएलबी 3 का निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है जो 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
