Sholay Movie: हेमा मालिनी ने 'शोले' के 50 साल पूरे होने पर कही बड़ी बात, बनेगा सीक्वल?

शोले 1975 में रिलीज हुई थी।
X

अभिनेत्री हेमा मालिनी (तस्वीर- Instagram)

1975 में आई फिल्म ‘शोले’ हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक फिल्म मानी जाती है। इसके 50 साल पूरे होने पर अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अपनी खुशी जाहिर की है। जानिए क्या कहा...

Sholay Movie: भारतीय सिनेमा की कल्ट क्लासिक फिल्मों में शुमार फिल्म शोले आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है। ये ऐतिहासिक फिल्म इस साल 15 अगस्त को अपने 50 साल पूरे करने जा रही है। इस मौके पर फिल्म की लीड हिरोइन रहीं दिग्गज अभिनेत्री व सांसद हेमा मालिनी ने फिल्म को लेकर अपनी खुशी जाहिर की।

हेमा मालिनी ने जताई खुशी
समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में हेमा मालिनी ने कहा, "खुशी होती है। जब शोले पर काम शुरू किया था, तब नहीं मालूम था कि ये इतनी बड़ी हिट हो जाएगी।" उन्होंने आगे कहा, "उस समय क्या पता था कि एक दिन संसद में बैठकर इस फिल्म पर सवाल पूछे जाएंगे। वो वक्त ही अलग था। अब एक ओर शोले बनाना मुश्किल है।"

ये भी पढ़ें- Big B: फैन ने बांह पर बनवाया अमिताभ बच्चन का टैटू, भावुक हुए एक्टर ने कहा ये

हेमा मालिनी ने इस बातचीत के दौरान यह भी इशारा किया कि मौजूदा दौर में फिल्मों के रीमेक का ट्रेंड भले ही चला हो, लेकिन ‘शोले’ जैसी फिल्म दोबारा बनाना लगभग नामुमकिन है।

क्लासिक हिट रही फिल्म शोले
1975 में रिलीज़ हुई 'शोले' को रमेश सिप्पी ने निर्देशित किया था और इसे सलीम-जावेद की जोड़ी ने लिखा था। फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, अमजद ख़ान, संजीव कुमार, हेमा मालिनी और जया बच्चन जैसे दिग्गज कलाकारों ने अभिनय किया था।

फिल्म के गाने जैसे- "ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे", "जो डर गया, समझो मर गया" और डायलॉग- "बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना" जैसे डायलॉग आज भी लोगों की ज़ुबान पर हैं।

ये भी पढ़ें- पंकज त्रिपाठी पर दिल हार बैठीं महुआ मोइत्रा! साथ कॉफी पीने का भेज चुकीं ऑफर, जानिए क्या कहा

हालांकि रिलीज़ के समय फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी, लेकिन समय के साथ यह भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी कल्ट क्लासिक्स में शुमार हो गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story