Gulshan Grover: विलेन बनकर बिगड़ी इमेज, पास आने से डरती थीं लड़कियां; 'बैड मैन' का खुलासा

90 के दशक की फिल्मों में गुलशन ग्रोवर खलनायक की भूमिकाओं में नजर आए थे।
Gulshan Grover: बॉलीवुड के सबसे खतरनाक और यादगार विलेन की बात की जाए तो गुलशन ग्रोवर एक ऐसा नाम है जिन्होंने पर्दे पर खूंखार खलनायक बनकर दर्शकों के रौंगटे खड़े कर दिए। फिल्मों में उनके दमदार डायलॉग और स्क्रीन प्रेजेंस की वजह से उनका नाम पड़ गया 'बैड मैन' जो आज भी फैं की ज़ुबान पर है। हालांकि उनकी विलेन की भूमिका का असर असल जिंदगी में इस कदर पड़ा कि लड़िकयां उनके आसपास आने से कतराती थीं।
गुलशन ग्रोवर का खुलासा
हाल ही में गुलशन ग्रोवर ने एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह के घर में उनके परिवार से मुलाकात की थी। अर्चना ने अपने व्लॉग में इसकी झलक दिखाते हुए गुलशन ग्रोवर से उनके विलेन वाले किरदारों के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि इसका असर उनकी निजी ज़िंदगी पर पड़ा।
ये भी पढ़ें- धनुष और मृणाल ठाकुर की बढ़ीं नजदीकियां? Viral Video से डेटिंग को मिली हवा
एक्टर ने कहा- "लड़कियां मुझसे डरती थीं" उन्होंने बताया कि लोगों को लगता था कि वे रियल लाइफ में भी उतने ही खतरनाक हैं जितना स्क्रीन पर दिखते हैं। परमीत सेठी के पूछने पर कि क्या सच में लड़कियां पास नहीं आती थीं, गुलशन ने तुरंत हामी भरी।

सोशल मीडिया ने बदली इमेज
उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया आने से पहले लोग उन्हें फिल्मों के किरदारों जैसा ही समझते थे। ग्रोवर ने कहा “जब तक सोशल मीडिया नहीं आया था, कोई लड़की मुझसे बात करने की हिम्मत नहीं करती थी।”
गुलशन ग्रोवर ने खलनायक बनकर पाई पहचान
गुलशन ग्रोवर को 1989 में आई फिल्म 'राम लखन' से बड़े विलेन के रूप में पहचान मिली थी। इसके बाद 'सर' (1993), 'मोहरा' (1994), 'डुप्लीकेट' (1998), और 'हेरा फेरी' (2000) जैसी फिल्मों में उनके निगेटिव रोल आज भी क्लासिक माने जाते हैं। उन्होंने डेस्परेट एंडीवर्स (2011) हॉलीवुड फिल्में में भी काम किया।
अब गुलशन ग्रोवर अपनी अगली फिल्म हीर एक्सप्रेस में नजर आएंगे जो 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।
