Dulquer Salmaan: दुलकर सलमान की लैंड रोवर जब्त, अभिनेता ने केरल हाई कोर्ट का किया रुख; जानें मामला

दुलकर सलमान की लैंड रोवर जब्त, अभिनेता ने केरल हाई कोर्ट का किया रुख; जानें मामला
X

कस्टम्स ने जब्त की दुलकर सलमान की लैंड रोवर; अभिनेता ने केरल हाई कोर्ट में दी चुनौती।

दुलकर सलमान की लैंड रोवर ज़ब्त होने पर उन्होंने केरल उच्च न्यायालय में याचिका दायर की। अगली सुनवाई 30 सितंबर को होगी।

Dulquer Salmaan: मलयालम अभिनेता दुलकर सलमान ने अपनी लग्जरी कार लैंड रोवर डिफेंडर के जब्त किए जाने के बाद केरल उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। यह कार्रवाई कस्टम्स प्रिवेंटिव विंग के बड़े छापेमारी अभियान ऑपरेशन नुमखोर के दौरान की गई, जिसमें राज्य भर के लगभग 30 स्थानों पर छापे मारे गए और 38 लग्जरी कारें जब्त की गईं।

बता दें कि इस अभियान में केवल दुलकर सलमान ही नहीं, बल्कि अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन और अमित चकलक्कल के घर भी शामिल थे। अधिकारियों का आरोप है कि इन वाहनों को भूटान से भारत में जाली दस्तावेज़ों के जरिए लाया गया था।

ये भी पढ़ें- समीर वानखेड़े को दिल्ली HC से झटका: शाहरुख खान-आर्यन पर ₹2 करोड़ का मानहानि केस करने पर उठाए सवाल

दुलकर सलमान ने याचिका में क्या कहा?

दुलकर सलमान ने याचिका में कहा कि उनकी गाड़ी वैध तरीके से भारतीय रेड क्रॉस से खरीदी गई थी और सभी जरूरी दस्तावेज़ सही थे। उन्होंने अदालत से अपील की कि गाड़ी को जल्द लौटाया जाए, क्योंकि लंबा समय तक बिना इस्तेमाल और मौसम की मार से वाहन को गंभीर नुकसान हो सकता है।

अभिनेता ने यह भी बताया कि 25 सितंबर को उन्होंने सीमा शुल्क विभाग को ज्ञापन सौंपकर स्वामित्व साबित किया था, लेकिन गाड़ी नहीं छोड़ी गई।याचिका पर सुनवाई न्यायमूर्ति ज़ियाद रहमान कर रहे हैं। अदालत ने कस्टम्स विभाग को अपना जवाब दाखिल करने और निर्देशों के लिए समय दिया है। अगली सुनवाई 30 सितंबर को तय की गई है।

ये भी पढ़ें- Dulquer Salmaan: पृथ्वीराज सुकुमारन और दुलकर सलमान के घरों पर कस्टम का छापा, जानें मामला

इस मामले से यह स्पष्ट होता है कि ऑपरेशन नुमखोर का प्रभाव केवल वाहन ज़ब्ती तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह बड़े पैमाने पर कस्टम्स जांच और वैधता सुनिश्चित करने की प्रक्रिया का हिस्सा है।

– काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story