Divorce: चहल से तलाक लेते हुए फूट-फूटकर रोईं धनश्री वर्मा, Sugar Daddy वाली टी-शर्ट पर दिया जवाब

धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल से तलाक पर तोड़ी चुप्पी
Dhanashree Verma-Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स-वाइफ और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने पहली बार अपने तलाक को लेकर खुलकर बात की है। धनश्री ने बताया की कोर्ट में जब उनका तलाक हो रहा था तब वह फूट-फूटकर रो पड़ी थीं। वहीं चहल अपनी 'शुगर डैडी' वाली वायरल टी-शर्ट से जो मैसेज देना चाहते थे, धनश्री ने उसपर भी चुप्पी तोड़ी है।
'कोर्ट में सबके सामने रोने लगी थी'
'ह्यूमन ऑफ बॉम्बे' के पॉडकास्ट में धनश्री वर्मा ने तलाक पर बात करते हुए कहा,
“मुझे आज भी वो पल याद है जब जजमेंट आने ही वाला था। हम मानसिक रूप से तैयार थे, फिर भी मैं खुद को रोक नहीं पाई। मैं सबके सामने फूट-फूटकर रोने लगी। उस वक्त मैं समझ भी नहीं पा रही थी कि मेरे अंदर क्या चल रहा है, बस लगातार रो रही थी।”

ये भी पढ़ें- आमिर खान का ब्रिटिश पत्रकार से है नाजायज बेटा! भाई फैजल खान का चौंकाने वाला खुलासा
चहल की विवादित टी-शर्ट पर दिया जवाब
तलाक के दिन चहल एक ब्लैक टी-शर्ट पहनकर कोर्ट पहुंचे थे, जिस पर लिखा था– “बी योर ओन शुगर डैडी”। इसने सोशल मीडिया पर खूब विवाद खड़ा किया। चहल ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह इस टी-शर्ट के जरिए किसी तक एक खास मैसेज पहुंचाना चाहते थे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए धनश्री ने कहा,
“मुझे उस वक्त इस बात का अंदाज़ा भी नहीं था क्योंकि मैं अंदर थी। बाद में जब बाहर आकर वीडियो देखे तो सोचा – ‘अरे भाई, ये मैसेज देना था तो वॉट्सऐप कर देते, टी-शर्ट पहनने की क्या जरूरत थी?’”
तलाक के बाद खुद को संभाला
धनश्री ने आगे कहा कि ऐसे हालात में मजबूत होना जरूरी है। उन्होंने कहा- “मैंने हमेशा मैच्योरिटी को चुना है। पब्लिक को खुश करने के लिए हल्की-फुल्की बातें कहने से मैं अपने और उनके परिवार की इज़्ज़त खराब नहीं करना चाहती। हमें सम्मान बनाए रखना चाहिए।”
“हम महिलाओं को बचपन से सिखाया जाता है कि रिश्ते निभाओ, सब संभालो। क्योंकि हमारी मांएं जानती हैं कि समाज हमें कैसे जज करेगा। तलाक के बाद औरत को आसानी से लेबल दे दिया जाता है।”

चहल के लिए खड़ी रहीं धनश्री
अपने रिश्ते को याद करते हुए धनश्री बोलीं, “मैंने हमेशा अपने पार्टनर के लिए खड़े होकर उनका साथ दिया। छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी बात में मैं उनके साथ थी। शायद इसी वजह से उस दिन मेरी भावनाएं इतनी बाहर निकल आईं।”
बताते चलें, धनश्री और चहल की शादी 2020 में हुई थी और 2025 में उन्होंने तलाक ले लिया।
