Jessica Hines: आमिर खान का ब्रिटिश पत्रकार से है नाजायज बेटा! भाई फैजल खान का चौंकाने वाला खुलासा

आमिर खान का ब्रिटिश पत्रकार से है नाजायज बेटा! भाई फैजल खान का चौंकाने वाला खुलासा
X

आमिर खान को लेकर उनके भाई फैजल खान ने चौंकाने वाला खुलासा किया

आमिर खान और परिवार से रिश्ता खत्म करने के बाद फैजल खान ने एक्टर को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। फैजल का दावा है कि आमिर का ब्रिटिश लेखिका जेसिका हाइन्स के साथ अफेयर था जिससे उनका एक गैरकानूनी बच्चा है।

Who is Jessica Hines: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के भाई फैजल खान ने अपने परिवार से सारे रिश्ते खत्म कर लिए हैं। उन्होंने आमिर के साथ अपना नाता तोड़ते हुए उनपर और परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। अब फैजल ने आमिर को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फैजल ने दावा किया कि आमिर का एक ब्रिटिश लेखिका जेसिका हाइन्स के साथ रिश्ता रहा था और दोनों का एक गैरकानूनी बच्चा भी है। जानिए पूरी खबर...

फैजल खान का विवादित बयान

18 अगस्त को मीडिया से बातचीत में फैजल ने बताया कि परिवार की ओर से उन पर शादी करने का दबाव बनाया जाता था। इस बात से नाराज़ होकर उन्होंने एक पत्र लिखा, जिसमें अपने सभी परिवारवालों के निजी जीवन का जिक्र किया।

फैजल ने कहा
"मेरी बहन निखत ने तीन बार शादी की। आमिर ने रीना से शादी की और तलाक लिया। उसके बाद उनका रिश्ता जेसिका हाइन्स से रहा, जिनसे उनका एक नाजायज बच्चा भी है। उस वक्त वह किरण के साथ रह रहे थे।"

कौन हैं जेसिका हाइन्स?

जेसिका हाइन्स एक ब्रिटिश पत्रकार और लेखिका हैं। उन्होंने अमिताभ बच्चन पर बेस्ड 'लुकिंग फॉर द बिग बी: बॉलीवुड, बच्चन एंड मी' नाम की एक किताब लिखी है। 1990 और 2000 के दशक में उन्होंने भारतीय सिनेमा पर काफी काम किया। कहा जाता है कि 1998 में फिल्म गुलाम की शूटिंग के दौरान उनकी नजदीकियां आमिर खान से बढ़ीं।

2005 में मीडिया में खबरें सामने आईं कि आमिर खान का ब्रिटिश लेखिका जेसिका हाइन्स के साथ अफेयर रहा। स्टारडस्ट की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि आमिर और जेसिका का एक बच्चा हुआ जिसके लिए आमिर ने अबॉर्शन कराने की सलाह दी थी। हालांकि जेसिका ने बच्चा अबॉर्ट नहीं किया और न ही आमिर ने कभी इन खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

वहीं फिल्ममेकर करण जौहर के टॉक शो कॉफी विद करण में जब आमिर से पूछा गया था कि क्या उन्होंने रिलेशनशिप में कभी किसी को धोखा दिया है, इसपर एक्टर ने हामी भरते हुए जवाब दिया था।

आमिर खान की शादियां

आमिर खान की पर्सनल लाइफ हमेशा सुर्खियों में रही है। उन्होंने पहली शादी रीना दत्ता से 1986 में की थी जिनसे उनके दो बच्चे – जुनैद और आयरा हैं। 2002 में तलाक के बाद, 2005 में उन्होंने किरण राव से शादी की। दोनों का एक बेटा आज़ाद है। साल 2021 में उनका किरण से तलाक हो गया। हाल ही में अपने 60वें जन्मदिन पर आमिर ने अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को मीडिया से मिलवाया।

Disclaimer: यह आरोप फैजल खान ने 18 अगस्त, 2025 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाए हैं। हरिभूमि इन दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story