Bigg Boss 19: सलमान के शो में WWE के Undertaker की एंट्री! ये इंटरनेशनल स्टार्स भी होंगे शामिल

बिग बॉस 19 में WWE के Undertaker की एंट्री! ये इंटरनेशनल स्टार्स भी हो सकते हैं शामिल, जानें
X

सलमान के शो में हिस्सा लेने के लिए इंटरनेशनल स्टार्स को अप्रोच किया गया है।

बिग बॉस 19 इस बार जबरदस्त ग्लैमर और सरप्राइज लेकर आ रहा है। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सेलेब्स के बाद अब शो में इंटरनेशनल स्टार्स की एंट्री की तैयारी है। जानिए कौन-कौन आ सकता है नजर।

Bigg Boss 19 Update: टीवी का मशहूर रिएलिटी शो बिग बॉस 19 और इसमें शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स के नामों को लेकर दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट बनी हुई है। लेकिन सलमान खान के शो को लेकर अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। WWE के मशहूर रेसलर अंडरटेकर इस बार शो में एंट्री ले सकते हैं। खबरों के मुताबिक मेकर्स ने कुछ इंटरनेशनल स्टार्स को अप्रोच किया है जो शो में चार चांद लगा सकते हैं।

बिग बॉस 19 में नजर आएंगे अंडरटेकर?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, WWE के फेमस रेसलर अंडरटेकर को इस सीजन के लिए अप्रोच किया गया है। अगर सब कुछ योजना के अनुसार हुआ, तो वो नवंबर महीने में 7 से 10 दिनों के लिए बतौर गेस्ट शो में नजर आ सकते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, शो के मेकर्स और अंडरटेकर के बीच बातचीत जारी है। हालांकि वह कंटेस्टेंट नहीं होंगे, लेकिन उनकी मौजूदगी से शो को ग्लोबल लेवल पर और भी बड़ी पहचान मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19 contestants: गौरव खन्ना से लेकर आवेज-नगमा तक, सलमान खान के शो की फाइनल लिस्ट कन्फर्म

माइक टायसन होंगे हिस्सा?
बताते चलें, हाल ही में खबर आई थी कि पॉपुलर बॉक्सर माइक टायसन को भी बिग बॉस 19 के अप्रोच किया गया है। रिपोर्ट्स में कहा गया था कि टायसन से मेकर्स की बातचीत चल रही है और अगर प्लान बनता है तो टायसन अक्टूबर में एक हफ्ते या 10 दिन के लिए शो में एंट्री ले सकते हैं।


बिग बॉस में पहले भी आ चुके इंटरनेशनल स्टार्स

इससे पहले भी बिग बॉस शो में इंटरनेशनल सेलेब्स की एंट्री हो चुकी है। एक्ट्रेस पामेला एंडरसन, सनी लियोनी, नताशा स्तानकोविक, नौरा फतेही, अब्दू रोजिक, आओरा और क्लाउडिया सिएसला जैसे चेहरे शो का हिस्सा बन चुके हैं। इनमें से पामेला एंडरसन भी सिर्फ गेस्ट बनकर आई थीं।

कब शुरू होगा बिग बॉस 19?
बिग बॉस 19 का प्रीमियर 24 अगस्त 2025 को कलर्स टीवी और जियो सिनेमा/हॉटस्टार पर होगा। यह सीजन शो के इतिहास में सबसे लंबा चलने वाला सीज़न हो सकता है, जो कि फरवरी 2026 तक चलेगा। इसलिए मेकर्स इसे और भी दिलचस्प बनाने के लिए इंटरनेशनल स्टार्स को लाने की तैयारी कर रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story