एआर रहमान के साथ काम करना चाहती हैं अर्पिता चक्रवर्ती

X
By - ???? ???? ?????? |19 July 2015 6:30 PM
अर्पिता का सपना ए आर रहमान के साथ काम करने का है
नए अलबम की तैयारी
मैंने आशा जी और फोक सिंगर्स को बहुत सुना है। साथ ही क्लासिकल सिंगर्स और वेस्टर्न पॉप सिंगर्स को भी खूब सुनती हूं। मेरा जो गायकी का अंदाज है, वह मिक्स है। मेरा पहला अलबम ‘शामियाना’ में 2013 आॅलरेडी रिलीज हो चुका है। इसे काफी पसंद किया गया था। अब मैं अपने अगले अलबम पर काम कर रहा हूं। जल्द ही वह भी मार्केट में आ जाएगा।
Next Story
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS