Interview: 2.0 में अर्नाल्ड को रिप्लेस कर अक्षय ने ऐसे अपनाया खलनायकी अवतार, रजनीकांत की इस अंदाज में की तारीफ

अक्षय कुमार ने करियर की शुरुआत से लेकर अब तक खुद में बहुत बदलाव किए हैं। बतौर एक्टर उन्होंने अपने आपको बहुत निखारा है।

फिल्म में आपका लुक भी काफी डिफरेंट नजर आया है। इसके लिए सुना है कि आपको घंटों मेकअप करना पड़ता था?

फिल्म ‘2.0’ के लिए मुझे साढ़े तीन घंटे मेकअप करना पड़ता था। इसी तरह 3 घंटे मेकअप उतारने में लगते थे। विदेश से आए मेकअप एक्सपर्ट फिल्म के लिए हायर किए गए थे।

इसके अलावा मेरे शरीर के लिए एक रबर जैसा कॉस्ट्यूम था। उसको पहनने के बाद शरीर से पसीना तक बाहर नहीं आ पाता था।

मैं जब शूटिंग के बाद उस रबर वाली ड्रेस को निकाला करता था, तब मुझसे पसीने की स्मेल आती थी। मैं शूटिंग के दौरान लिक्विड डाइट पर रहता था।

मेरे लिए एक एयरकंडीशन केज (पिंजरा) था, जहां एक गद्दा बिछाया था, असल में रबर वाली वजनदार ड्रेस को पहन कर चलना मुश्किल था। यह सब मुश्किल था, लेकिन जो रिजल्ट सामने आया, उससे मैं खुश हूं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3
  • 4

  • Next Story