UP Board Exam Center List 2024: यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 ( UP Board High School and Intermediate Exam) 22 फरवरी से प्रस्तावित है। बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी है। इस बार प्रदेश के 8,264 केंद्र यूपी बोर्ड की परीक्षाएं होंगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए 10वीं और 12वीं के 55 लाख विद्यार्थी ने अपना पंजीकृत करवाया हैं।
सबसे ज्यादा प्रयागराज मंडल में होंगे परीक्षा केंद्र
बोर्ड सचिव की ओर से जारी सूचना के मुताबिक अब कोई भी नया केंद्र नहीं बनाया जाएगा। प्रयागराज मण्डल में कुल 2408 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं गोरखपुर मंडल में कुल 1351 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। मेरठ में 1528, बरेली 893, वाराणसी में 2084 सेंटर बनाए गए हैं।
बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा 25 जनवरी से
यूपी बोर्ड 2024 की इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाएं पहले चरण 25 जनवरी 2024 से 1 फरवरी 2024 तक लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, आगरा, सहारनपुर, बरेली, फैजाबाद, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडल में होगी। वहीं दूसरे चरण की प्रयोगात्मक परीक्षा 2 फरवरी से 9 फरवरी के बील अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडल में आयोजित होगी।
यूपी बोर्ड 10वीं टाइम टेबल 2024
22 फरवरी को हिंदी व प्रारंभिक हिंदी(पहली पाली)
27 फरवरी को गणित(पहली पाली)
28 फरवरी को संस्कृत(पहली पाली)
29 फरवरी को विज्ञान(पहली पाली), कृषि(दूसरी पाली)
01 मार्च को मानव विज्ञान(पहली पाली), एनसीसी(दूसरी पाली)
04 मार्च को अंग्रेजी(पहली पाली)
05 मार्च को होम साइंस(पहली पाली), कंप्यूटर((दूसरी पाली)
06 मार्च को चित्रकला(पहली पाली), आईटी(दूसरी पाली)
07 मार्च सामाजिक विज्ञान(पहली पाली)
यूपी बोर्ड इंटर टाइम टेबल 2024
22 फरवरी को हिंदी, सामान्य हिंदी(पहली पाली)
23 फरवरी को नागरिक शास्त्र(पहली पाली)
27 फरवरी को व्यवसाय अध्ययन (कॉमर्स वालों के लिए) (पहली पाली)
28 फरवरी को अर्थशास्त्र(पहली पाली)
29 फरवरी को लेखाशास्त्र (कॉमर्स के लिए)(पहली पाली), बायोलॉज और गणित(दूसरी पाली)
01 मार्च को मानव विज्ञान(दूसरी पाली)
02 मार्च को अंग्रेजी(दूसरी पाली)
04 मार्च को कंप्यूटर और कृषि वनस्पति विज्ञान(पहली पाली), फिजिक्स-मनोविज्ञान-शिक्षाशास्त्र-तर्कशास्त्र(दूसरी पाली)
05 मार्च को भूगोल(दूसरी पाली)
06 मार्च को इतिहास(दूसरी पाली)
07 मार्च को केमिस्ट्री, समाजशास्त्र(दूसरी पाली)
09 मार्च को संस्कृत, कृषि गणित, प्रारंभिक सांख्यिकी, कृषि रसायन विज्ञान(दूसरी पाली)
(नोट: पहली पाली सुबह 08.30-11.45 बजे तक, दूसरी पाली दोपहर 2 से 5.15 तक)
यहां देखें परीक्षा केंद्र की पूरी लिस्ट: