UP B.Ed Councelling 2024: यूपी बीएड की काउंसलिंग आज से शुरू; पांच अक्तूबर तक पूरी होगी प्रक्रिया

UP B.Ed Councelling 2024
X
UP B.Ed Councelling 2024
UP BEd JEE Counselling 2024: राज्य स्तरीय संयुक्त बीएड प्रवेश-2024 की ऑनलाइन काउंसलिंग आज 13 अगस्त से शुरू होने जा रही है। सोमवार को शासन ने बीएड काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया।

UP BEd JEE Counselling 2024: राज्य स्तरीय संयुक्त बीएड प्रवेश-2024 की ऑनलाइन काउंसलिंग आज 13 अगस्त से शुरू होने जा रही है। सोमवार को शासन ने बीएड काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया। बुंदेलखंड विवि प्रशासन ने काउंसलिंग की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया।

25 जून को जारी हुआ था प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट
बुंदेलखंड विवि ने शिक्षा सत्र 2024-25 की संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा कराई थी, जो 51 जिलों में बनाए 470 केंद्रों पर हुई थी। इस परीक्षा में 2,23, 384 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। बीयू ने 25 जून को प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था, जिसमें 1,93,062 छात्र- छात्राओं को रैंक मिली।

बीयू के कुलपति प्रो. मुकेश पांडे ने शासन को पांच अगस्त से काउंसलिंग कराने का कार्यक्रम स्वीकृति के लिए भेजा था। पांच अगस्त को कोर कमेटी राज्य स्तरीय संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा की बैठक हुई।

ऐसे होता है सीधे प्रवेश
बीएड में सीधे प्रवेश वही छात्र ले सकते हैं, जो संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए हैं। प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले सीधे प्रवेश के पात्र नहीं होते हैं।

ये है बीएड में प्रवेश परीक्षा का आंकड़ा

  • बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में 2,23,384 अभ्यर्थी शामिल हुए।
  • परीक्षा देने वालों में 102011 पुरुष और 1,21,372 महिलाएं रहे।
  • 5 जून को बीयू ने 1,93,062 अभ्यर्थियों की रैंक जारी की।
  • रैंकिंग में 89104 पुरुष व 103958 महिलाओं को स्थान मिला।
  • कला वर्ग में 1,18,499, विज्ञान में 62,774, वाणिज्य में 10,332 व कृषि में 1,457 अभ्यर्थी रैंक में शामिल होंगे।

शासन ने राज्य स्तरीय संयुक्त बीएड प्रवेश-2024 की ऑनलाइन
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि काउंसलिंग का कार्यक्रम भेज दिया है, जो 13 अगस्त से शुरू होगी। मंगलवार शाम तक तैयारियों को परखकर अंतिम रूप दिया जाएगा, ताकि किसी भी तरह का व्यवधान न हो।

पहले दो चरण की काउंसलिंग 13 अगस्त से एक सितंबर तक होगी। पूल काउंसलिंग 11 से 17 सितंबर तक कराई जाएगी। सीधे प्रवेश की प्रक्रिया 20 से 28 सितंबर तक चलेगी। अंत में अल्पसंख्यक वर्ग की काउंसलिंग तीन से पांच अक्तूबर तक कराई जाएगी। शासन से सोमवार की दोपहर में काउंसलिंग का पत्र मिलते ही कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने अधीनस्थों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। काउंसलिंग की निगरानी सीपीएमटी बिल्डिंग में बनने वाले कंट्रोल रूम से की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story