UGC NET 2024: यूजीसी नेट 2024 के लिए कल जारी होगा नोटिफिकेशन; जानिए कब होगी परीक्षा

UGC NET 2024 Notification: यूजीसी नेट 2024 का जून का नोटिफिकेशन कल(20 अप्रैल) को जारी होगा। आयोग ने एक्स पर इसकी जानकारी दी।;

Update:2024-04-19 21:31 IST
NET एग्जाम के लिए सिटी स्लिप की जारीUGC NET City Slip
  • whatsapp icon

UGC NET 2024 Notification: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग(UGC) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा यानी नेट एग्जाम(UGC NET Exam) पर बड़ा अपडेट आया है। यूजीसी कल नेट परीक्षा का शेड्यूल जारी करेगा। 

कल जारी होगा नोटिफिकेशन
एक्स(पूर्व में ट्विटर) पर किए गए एक पोस्ट में यूजीसी ने बताया कि इस साल जो यूजीसी नेट 2024 जून में होने वाली है, इसके लिए नोटिफिकेशन कल जारी होने वाला है।

पिछले साल 13 से 22 जून तक हुई थी परीक्षा
यूजीसी नेट जून 2023 की परीक्षाएं 13 से 22 जून तक दो फेज में आयोजित की गई थी। जिसके लिए यूजीसी ने 10 मई 2023 से रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए थे। फेज-I की परीक्षाएं 13 जून से 17 जून तक हुई थी। जबकि  फेज-II की परीक्षाएं 18 जून से 22 जून तक हुई थी।

नेट एग्जाम के बारे में

  • यूजीसी नेट परीक्षा साल में दो बार(June & December) आयोजित की जाती है।
  • पहले यूजीसी नेट स्कोर का उपयोग जूनियर रिसर्च फेलोशिप(JRF) और मास्टर डिग्री धारकों के लिए सहायक प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति के लिए पात्रता के रूप में किया जाता है। लेकिन अब नेट स्कोर के आधार पर पीएचडी में एडमिशन भी मिलेगा।
  • नेट की परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) मोड में आयोजित की जाती है।
  • नेट एग्जाम में दो पेपर की परीक्षा होती है। कुल 3 घंटे का समय होता है।
  • NET Exam paper 1 में शिक्षण/शोध योग्यता का आंकलन किया जाता है। जबकि NET Paper 2 में आपके मुख्य विषय से जुड़े सवाल होते हैं।

यूजीसी नेट जून 2024 का फॉर्म कैसे भरें?

  • एनटीए यूजीसी नेट आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिया गया इन्फॉर्मेशन बुलेटिन पहले अच्छी तरह पढ़ लें।
  • उसके बाद NET Registration लिंक पर जाएं। रजिस्टर करें।
  • नए पेज में आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करके नेट का ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
  • फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क को जमा करें। 

Similar News