Punjab Board Result 2024 Date: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड जल्द ही 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा। जिन छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया है, वे पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर मैट्रिक का परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। पीएसईबी बोर्ड ने कहा कि संभवत: पीएसईबी मैट्रिक परिणाम 18 अप्रैल, 2024 को घोषित किए जाएंगे, तैयारी अंतिम चरण में है। हालांकि, पीएसईबी पंजाब बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित होने से पहले आधिकारिक तारीख और समय की घोषणा करेगा। बता दें, पीएसईबी 10वीं के नतीजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषित करेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही टॉपर्स की घोषणा, पास प्रतिशत, लिंग-वार पास प्रतिशत और अन्य जानकारी भी दी जाएगी। 

फरवरी में हुई थी एग्जाम 
बता दें, इस वर्ष कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 13 फरवरी को शुरू हुई और 5 मार्च, 2024 को समाप्त हुई थी। यह राज्य भर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी। पीएसईबी 10वीं की परीक्षा एक ही पाली में आयोजित हुई। यह परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 2.15 बजे तक थी। राज्य में पीएसईबी 10वीं बोर्ड परीक्षा में लगभग 3 लाख छात्र भाग लिए थे।

ऐसे चेक करें परिणाम 
छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाना होगा।
होम पेज पर जाकर RESULT लिंक पर क्लिक कर दें।
अब एक नया पेज OPEN होगा।
जहां छात्रों को पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करना होगा।
मांगी गई जानकारी भर कर सबमिट कर दें।
अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा। 
रिजल्ट चेक कर पेज डाउनलोड करें।