Pariksha Pe Charcha: ‘परीक्षा पे चर्चा’ होगी और भी खास, इस बार PM Modi के साथ दीपिका पादुकोण समेत कईं सेलिब्रिटी होंगे शामिल

Pariksha Pe Charcha
X
Pariksha Pe Charcha
Pariksha Pe Charcha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी 2025 को अपने लोकप्रिय कार्यक्रम 'परीक्षा पे चर्चा' के आठवें संस्करण में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से संवाद करेंगे। यह इवेंट भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।

Pariksha Pe Charcha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी 2025 को अपने लोकप्रिय कार्यक्रम 'परीक्षा पे चर्चा' के आठवें संस्करण में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से संवाद करेंगे। यह इवेंट भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इस बार इसके फॉर्मेट में कुछ खास बदलाव किए गए हैं, ताकि यह और अधिक इंटरएक्टिव और प्रभावशाली बने। इस बार दीपिका पादुकोण, विक्रांत मेसी समेत 12 सेलिब्रिटी भाग लेंगे।

'परीक्षा पे चर्चा' का नया रूप
इस बार 'परीक्षा पे चर्चा' का स्वरूप पहले से ज्यादा संवादात्मक और प्रभावी होगा। प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस इवेंट में कई नामचीन सेलिब्रिटीज भी शामिल होंगे, जो छात्रों के सवालों के जवाब देंगे। कार्यक्रम को आठ एपिसोड में बांटा जाएगा, जिनमें अलग-अलग क्षेत्रों की कुल 12 हस्तियां बच्चों के सवालों का उत्तर देंगी। इस इवेंट का उद्देश्य है कि बच्चों को परीक्षा के दबाव से बाहर निकाला जा सके और उन्हें सही दिशा में मार्गदर्शन प्राप्त हो।

कुल 3.30 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन:
परीक्षा पे चर्चा 2025 के लिए भारत और विदेशों से 3.30 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं। इस साल यह कार्यक्रम वैश्विक स्तर पर एक बड़ी सहभागिता का प्रतीक है। रजिस्ट्रेशन 14 दिसंबर 2024 को शुरू हुआ था और 14 जनवरी 2025 को बंद हो गया था, जिसके बाद अब सभी की निगाहें इस शानदार इवेंट पर टिकी हुई हैं।

कार्यक्रम का उद्देश्य: तनाव मुक्त परीक्षा
बता दें, 'परीक्षा पे चर्चा' का आयोजन साल 2018 में शुरू हुआ था, और तब से यह बच्चों को परीक्षा के तनाव से निपटने के लिए एक सहारा बना है। इस इवेंट में कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राएं प्रधानमंत्री से सवाल पूछ सकते हैं, और कुछ चुने हुए सवाल कार्यक्रम का हिस्सा बनते हैं। इस तरह, यह इवेंट बच्चों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बनता है, जहां वे न केवल परीक्षा के बारे में जानकारियां प्राप्त करते हैं, बल्कि अपने मानसिक स्वास्थ्य और भावनात्मक स्थिति को भी समझने का प्रयास करते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story