NEET UG: नीट यूजी पर सोमवार को आएगा बड़ा फैसला; 38 याचिकाओं पर होगी सुप्रीम सुनवाई, काउंसलिंग पर भी आया अपडेट

Bihar NEET UG Counselling special round 2024
X
बिहार नीट यूजी काउंसलिंग के स्पेशल राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
NEET UG 2024 Row: मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट-यूजी’ 2024 से संबंधित 38 याचिकाओं पर सोमवार (8 जुलाई) को सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली सुप्रीम कोर्ट की पीठ सुनवाई करेगी।

NEET UG 2024 Row: मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट-यूजी’ 2024 से संबंधित 38 याचिकाओं पर सोमवार (8 जुलाई) को सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के साथ जस्टिस जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की अगुवाई वाली सुप्रीम कोर्ट की पीठ सुनवाई करेगी। इन याचिकाओं में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (NEET- UG) की पांच मई को हुई परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाने वाली और इसे फिर से आयोजित करने का निर्देश देने का अनुरोध करने वाली याचिकाएं भी शामिल हैं।

लाखों ईमानदार अभ्यर्थियों पर पड़ेगा गंभीर असर
केंद्र और राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार को न्यायालय में कहा था कि गोपनीयता भंग होने के किसी साक्ष्य के बिना इस परीक्षा को रद्द करने का बेहद प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा क्योंकि इससे लाखों ईमानदार अभ्यर्थियों पर ‘‘गंभीर असर’’ पड़ सकता है।

23 लाख अभ्यर्थियों ने 5 मई को दी थी परीक्षा
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए नीट-यूजी का आयोजन करती है। इस साल पांच मई को यह परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें 571 शहरों के 4,750 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 23 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

पेपर लीक समेत अनियमितताओं के आरोपों को लेकर कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए तथा विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को उठाया। परीक्षा में गड़बड़ी के संबंध में अदालतों में भी कई मामले दायर किए गए। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और एनटीए ने उन याचिकाओं का विरोध करते हुए अलग-अलग हलफनामे दाखिल किए हैं, जिनमें विवादों में रही इस परीक्षा को रद्द करने, दोबारा परीक्षा कराने और अदालत की निगरानी में जांच की मांग की गई है। उन्होंने अपने जवाब में कहा कि देश की प्रमुख जांच एजेंसी सीबीआई ने विभिन्न राज्यों में दर्ज मामलों को अपने हाथ में ले लिया है।

काउंसलिंग तारीख को लेकर जारी किया नोटिस
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने 6 जुलाई को एक अधिसूचना जारी कर कहा कि नीट यूजी 2024 काउंसलिंग कार्यक्रम अभी घोषित नहीं किया गया है। नीट यूजी और पीजी के लिए काउंसलिंग शेड्यूल की घोषणा एमसीसी ने अपनी वेबसाइट पर परीक्षा प्रक्रिया पूरी होने और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) द्वारा सीट मैट्रिक्स को अंतिम रूप देने के आधार पर की है।

एनएमसी ने जून के अंतिम सप्ताह में यूजी और पीजी सीटों के लिए सीट मैट्रिक्स को अंतिम रूप देने के लिए अपना कार्यक्रम सूचित किया है, जिसमें संकेत दिया गया है कि वह जुलाई के तीसरे सप्ताह तक यूजी सीट मैट्रिक्स और अगस्त के मध्य तक पीजी सीट मैट्रिक्स को अंतिम रूप दे देगा। एमसीसी उस हिसाब से काउंसलिंग का जानकारी की सूचना देगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story