MP School News: सरकारी स्कूलों में 1 अप्रैल से शुरू होगा नया शैक्षणिक सत्र, 20 मार्च से मिलेगा एडमीशन

Directorate of Public Instructions
X
लोक शिक्षण संचनालय।
MP School News: स्कूल शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों के शैक्षणिक सत्र को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। एक अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा। इसके लिए प्रवेश प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू होगी, जो 31 मार्च तक चलेगी।

दीपेश कौरव, भोपाल: प्रदेश के स्कूली विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के लिए काम की खबर है। स्कूल शिक्षा विभाग सरकारी स्कूलों के शैक्षणिक सत्र को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। एक अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा। इसके लिए प्रवेश प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू होगी, जो 31 मार्च तक चलेगी।

दरअसल, लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी संभागीय संयुक्त संचालकों, जिला शिक्षा अधिकारियों और हायर सेकेंडरी व हाईस्कूल के प्राचार्यों को शैक्षणिक सत्र को लेकर निर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि परीक्षाएं खत्म होने के बाद कक्षा 8 से 11 तक के रिजल्ट को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों को अस्थायी रूप से प्रवेश दिया जएगा। विद्यालयों में एडमिशन की प्रोसेस 20 मार्च से 31 मार्च के बीच पूरी कर ली जाए ताकि एक अप्रैल से कक्षाएं शुरू की जा सकें। 4 अप्रैल को शाला प्रबंधन और विकास समिति की बैठक का आयोजन किया जाए और इसमें स्कूल के पूर्व छात्रों को भी आमंत्रित किया जाए। इनके बीच अध्ययन अध्यापन की प्रस्तावित कार्ययोजना तैयार की जाएगी। इस दिन सांस्कृतिक एवं खेलकूद एक्टिविटीज के आयोजन और इसकी जानकारी प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: एनएसयूआई ने एमसीयू कुलसचिव की नियुक्ति पर उठाए सवाल, मुख्यमंत्री और उपराष्ट्रपति को लिखा पत्र

विद्यार्थियों-अभिभावकों से संपर्क करेंगे शिक्षक
विद्यार्थियों को दोबारा प्रवेश के लिए संदेश देने का काम स्कूल के शिक्षकों को करना होगा। स्कूल पहुंचने वाले छात्रों से कराई जाने वाली एक्टिविटीज का निर्धारण भी स्कूल शिक्षा विभाग ने कर दिया है। इसमें पढ़ाई के साथ प्रार्थना सभा पर भी फोकस किया जाएगा। जिसमें राष्ट्रगान, मध्यप्रदेश गान, महापुरुषों की जयंती और पुण्यतिथि की जानकारी देने के साथ उस दिन का कैलेंडर और पंचांग की जानकारी देना भी अनिवार्य होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story