MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट डेट कंफर्म, इस तारीख को आएगा रिजल्ट; यहां जानें ताजा अपडेट 

BTSC Work Inspector Bharti 2025
X

BTSC Work Inspector Bharti 2025

MP Board Result 2025: मध्य प्रदेश बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर है। माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश (MPBSE) ने दोनों कक्षाओं की कॉपी जांच पूरी कर ली है।

MP Board Result 2025: मध्य प्रदेश बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर है। माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश (MPBSE) ने दोनों कक्षाओं की कॉपी जांच पूरी कर ली है। अब रिजल्ट फाइनलाइज करने की प्रक्रिया चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, MP Board 10th और 12th Result 2025 की घोषणा 7 मई को घोषित किया जा सकता है।

रिजल्ट एक साथ घोषित किया जाएगा और छात्र इसे ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर देख सकेंगे। रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी और राज्य में टॉप करने वाले होनहारों को सरकार की ओर से सम्मान भी मिलेगा।

कितने छात्रों ने दी परीक्षा?
इस वर्ष MP Board की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में कुल 16,60,252 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कक्षा 10वीं में 9,53,777 छात्र और कक्षा 12वीं में 7,06,475 छात्रों ने परीक्षा दी थी।

पिछले साल का रिजल्ट कैसा था?
बता दें, 12वीं में 2,92,799 छात्र प्रथम श्रेणी में पास हुए थे। और 10वीं में 3,05,067 स्टूडेंट्स ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की थी। इस साल भी अच्छा रिजल्ट आने की उम्मीद है और लाखों छात्र बेसब्री से अपने नंबर देखने को तैयार हैं।

ऐसे कर सकेंगे चेक

  • उम्मीदवार को mpbse.nic.in पर जाना होगा।
  • होमपेज पर 'MP Board 10th/12th Result 2025' लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर और अन्य विवरण भरें।
  • सबमिट करें और स्क्रीन पर अपना रिजल्ट देखें।
  • भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट जरूर लें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story