जयपुर में 27 अप्रैल को आयोजित होगी मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा: 1700 पदों के लिए निकली है Vacancy, एग्जाम के लिए 70 सेंटर बनाए गए

RUHS Exam: राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (RUHS) द्वारा आयोजित मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा 27 अप्रैल को जयपुर में होगी। इसके लिए जयपुर में अलग-अलग स्थानों पर 70 सेंटर बनाए गए है। जिसमें 17 हजार 189 अभ्यर्थी शामिल होंगे। यह भर्ती परीक्षा 1700 पदों के लिए कराई जा रही है।
मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा 27 अप्रैल को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक होगी। परीक्षा में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जयपुर जिला प्रशासन ने कंट्रोल रूम बनाया है। इसके अलावा फोन नंबर भी जारी कर दिया है। जिसमें फोन कर सभी प्रकार की जानकारी ली जा सकती है।
ये भी पढ़ें: राजस्थान में 4 लाख से ज्यादा पीएम आवास स्वीकृत, यहां जानें किस जिले में कितने आवास
इस नंबर पर मिलेगी जानकारी
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (पूर्व) गोपाल सिंह शेखावत ने बताया कि परीक्षा को सुचारू रूप से चलाने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। जो 25 से 27 अप्रैल तक एक्टिव रहेगा। इसके साथ ही एग्जाम के लिए प्रशासन ने 18 उड़नदस्ते और 70 उप समन्वयक बनाए हैं। ताकि किसी भी अभ्यर्थी को समस्या न हो। कंट्रोल रूम से 0141-2206699 इस नंबर पर फोन कर जानकारी लेने की भी सुविधा दी गई है।
परीक्षा सेंटर पर न ले जाएं ये चीजें
RUHS द्वारा परीक्षा ऑफलाइन कराई जा रही है। यह परीक्षा पहले ऑनलाइन होना प्रस्तावित था, लेकिन अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ने के बाद ऑफ लाइन करवाने का निर्णय लिया गया। अगर आप भी एग्जाम में शामिल होने जा रहे हैं तो अपने साथ कुछ भी लेकर न जाएं। क्योंकि परीक्षा सेंटर पर अभ्यर्थियों को पैन और पीने के लिए पानी की व्यवस्था की गई है।
