MBOSE SSLC 10th Result: मेघालय बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, लीशा अग्रवाल- अविला कैथरीन ने किया टॉप

X
MBOSE SSLC 10th Result: मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) ने आज SSLC कक्षा 10वीं का रिजल्ट 2025 घोषित कर दिया है।
MBOSE SSLC 10th Result: मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) ने आज SSLC कक्षा 10वीं का रिजल्ट 2025 घोषित कर दिया है। लीशा अग्रवाल और अविला कैथरीन पी लिंगदोह ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दोनों ने कुल 582 अंक (600 में से) प्राप्त कर राज्य का नाम रोशन किया। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं- mbose.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
इस साल दूसरा स्थान भी दो छात्रों ने साझा किया है-एवांशन नोंग्रम और पोरी पांडे दोनों ने 578 अंक प्राप्त किए हैं। वहीं तीसरे स्थान पर 576 अंक के साथ अनुष्मिता चौधरी, सौरव पांडे और यूलोजेमीन रिलिन एल सुटिंग शामिल हैं।
ऐसे करें चेक
- रिजल्ट चेक करने के लिए स्टेप-बाय-स्टेप गाइड:
- आधिकारिक वेबसाइट — mbose.in पर जाएं
- होमपेज पर ‘Meghalaya Board SSLC Exam Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
- रोल नंबर और जन्मतिथि जैसी जानकारी भरें।
- "सबमिट" पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा। उसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
