Logo
Maharashtra SSC Result 2024 OUT: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) ने कक्षा 10वीं बोर्ड के नतीजे कर दिए हैं। जो भी छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपना रिजल्ट एमएसबीएसएचएसई की आधिकारिक वेबसाइटों के माध्यम से चेक कर सकते हैं।

Maharashtra SSC Result 2024 OUT: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) ने एसएससी या कक्षा 10वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए हैं। छात्र एMSBSHSE की आधिकारिक वेबसाइट्स- mahresult.nic.in और sscresult.mahahssboard.in के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम एसएमएस और डिजीलॉकर के जरिए भी चेक किया जा सकता है।

इस बार 10वीं बोर्ड में 95.81 प्रतिशत छात्र पास हुए। इस वर्ष 10वीं की परीक्षा में 15,49,326 एसएससी छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 14,84,431 छात्रों ने सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण की है। लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत 97.21% और लड़कों का 94.56% रहा। पिछले साल लड़कियों का पास प्रतिशत 95.87% था।

कोकण डिवीजन ने फिर मारी बाजी
कोंकण डिवीजन ने 99.01 प्रतिशत हासिल करके एक बार फिर सबसे बेहतरीन रिजल्ट देने वाला जिला बना है। इसके बाद कोल्हापुर 97.45 प्रतिशत और मुंबई 95.83 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है। डिवीजन वाइज सबसे कम पास प्रतिशत 94.73% के साथ नागपुर जिले में दर्ज किया गया है।

नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Maharashtra SSC Result 2024 OUT: डिजिलॉकर पर ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले डिजिलॉकर ऐप पर लॉगइन करें।
  • इसके बाद 'प्रोफाइल' पेज पर जाएं और आधार नंबर सिंक करें।
  • बाएं साइडबार में 'Pull Partner Documents' बटन पर क्लिक करें।
  • अगली स्क्रीन में दो ड्रॉपडाउन होंगे
  • पहले ड्रॉपडाउन में, 'महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड' चुनें।
  • अगले ड्रॉप-डाउन में, मार्कशीट यानी एसएससी मार्कशीट/माइग्रेशन या पासिंग आदि चुनें।
  • प्रवेश पत्र में उल्लिखित अपना विवरण जैसे उत्तीर्ण वर्ष, रोल नंबर दर्ज करें।
  • 'Get Document' पर क्लिक करें
  • अब, महाराष्ट्र एसएससी डिजिटल मार्कशीट/सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाएगा।
  • भविष्य के लिए “Save to Locker” बटन पर क्लिक कर के मार्कशीट सेव कर लें।

इन आधिकारिक वेबसाइट्स के माध्यम से चेक कर सकते हैं परिणाम
छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- mahresult.nic.in, mahahsscboard.in, sscresult.mkcl.org, और mahahsscboard.maharashtra.gov.in के माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

वेबसाइट्स से ऐसे करें परिणाम चेक

  • सबसे पहले आधिकारिक साइट्स mahresult.nic.in या sscresult.mkcl.org पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज से नोटिफिकेशन लिंक “महाराष्ट्र एसएससी परिणाम 2024” सेलेक्ट करें।
  • फिर एडमिट कार्ड में जारी किए गए रोल नंबर और मां का नाम दर्ज करें।
  • अब, सबमिट करने के लिए, “परिणाम देखें” बटन पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर आपका परिणाम शो हो जाएगा, जिसे आप भविष्य के लिए हार्ड कॉपी अपने पास रख सकते हैं।

परीक्षा पास करने के लिए 33 प्रतिशत अंक जरूरी
10वीं कक्षा के लिए परीक्षाएं 1 से 26 मार्च तक आयोजित की गईं थी, जिसमें पास करने के लिए आवश्यक न्यूनतम अंक 33 प्रतिशत जरूरी थे। यह अंक न केवल समग्र बल्कि प्रत्येक विषय में आवश्यक हैं। इस साल 5,58,021 छात्रों ने 75 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए हैं।

5379487