KVS Lottery Results 2025: केंद्रीय विद्यालय कक्षा-1 का लॉटरी रिजल्ट जारी, ऐसे करें लिस्ट चेक

KVS Lottery Results 2025: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने कक्षा 1 के लॉटरी रिजल्ट पहली लिस्ट जारी कर दी है।;

Update:2025-03-26 12:04 IST
AP SSC 10th Results 2025AP SSC 10th Results 2025
  • whatsapp icon

KVS Lottery Results 2025: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने कक्षा 1 के लॉटरी रिजल्ट पहली लिस्ट जारी कर दी है। जिन अभिभावकों ने अपने बच्चों के एडमिशन के लिए आवेदन किया था, वे अब अपने संबंधित स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट- navodaya.gov.in पर जाकर लिस्ट चेक कर सकते हैं। इस लॉटरी सिस्टम के जरिए बच्चों को सीटें आवंटित की गई हैं। यदि आपके बच्चे का नाम इस लिस्ट में है, तो निर्धारित समय पर स्कूल जाकर प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

ऐसे करें चेक 

  • केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 1 के लॉटरी रिजल्ट को देखने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
  • सबसे पहले KVS की आधिकारिक वेबसाइट या अपने आवेदन किए गए स्कूल की वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर "Class 1 Lottery Result 2025" के लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां सभी कैटेगरी के रिजल्ट की लिस्ट खुलेगी।
  • अब अपनी कैटेगरी के अनुसार पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें।
  • पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें और उसमें अपने बच्चे का नाम, आवेदन संख्या और अन्य जानकारी चेक करें।

रिजल्ट स्कूल-वार जारी किए गए हैं, इसलिए आपको उसी स्कूल की वेबसाइट पर चेक करना होगा जहां आपने आवेदन किया था।

अगर बच्चे का नाम वेटिंग लिस्ट में है तो क्या करें?
अगर आपके बच्चे का नाम वेटिंग लिस्ट में है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा—

  1. पहली लिस्ट में चयनित बच्चों के एडमिशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद, यदि कुछ सीटें खाली रहती हैं, तो वेटिंग लिस्ट में से बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा।
  2. अगर अभी भी सीटें बची रहती हैं, तो दूसरी सूची 2 अप्रैल 2025 को जारी की जाएगी।
  3. आपको KVS की वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहना होगा।

Similar News