DU SOL Admission 2024: डीयू एसओएल यूजी, पीजी एडमिशन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें Apply

DU SOL Admission 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (DU SOL) ने शैक्षणिक वर्ष 2024 के लिए स्नातक (UG), बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस (BLISc), मास्टर ऑफ लाइब्रेरी साइंस (MLISc), स्नातकोत्तर (PG) और मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार DU SOL की आधिकारिक वेबसाइट sol.du.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
इन कार्यक्रमों में ले सकते हैं प्रवेश
डीयू एसओएल द्वारा पेश किए जाने वाले यूजी कार्यक्रमों में बैचलर ऑफ कॉमर्स (बीकॉम), बीए साइकोलॉजी, बीकॉम ऑनर्स, बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स, बैचलर ऑफ आर्ट्स (बीए), बीए कंप्यूटर एप्लीकेशन, बीए ऑनर्स इंग्लिश, बीए ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस और बीए ऑनर्स साइकोलॉजी शामिल हैं। पीजी कार्यक्रमों में एमकॉम, मास्टर एमए, एमए हिंदी, एमए संस्कृत, एमए इतिहास और एमए पॉलिटिकल साइंस शामिल हैं।
शुल्क
यूजी के लिए बीए और बीकॉम कार्यक्रमों के लिए सेमेस्टर शुल्क 8,320 रुपये है, जबकि पीजी स्तर पर एमकाम कार्यक्रम के लिए सेमेस्टर शुल्क 9,370 रुपये भुगतान करना पड़ेगा।
पात्रता मानदंड
बता दें, यूजी कार्यक्रमों, बीकॉम और बीए के लिए पात्रता मानदंड के अनुसार उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है। बीए ऑनर्स और बीकॉम ऑनर्स में प्रवेश के लिए, उम्मीदवारों को कक्षा 12 में न्यूनतम कुल 45% अंक प्राप्त करने चाहिए। पीजी कार्यक्रम में प्रवेश के लिए, उम्मीदवारों को कम से कम 50% कुल या समकक्ष ग्रेड प्राप्त करना आवश्यक है।
