CG Board 10th-12th Result: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) की ओर से आयोजित कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं। अब परीक्षार्थियों को रिजल्ट का इंतजार है। उम्मीद की जा रही है कि रिजल्ट की घोषणा 10 मई 2024 तक हो सकती है।

10 मई तक रिजल्ट आने की उम्मीद
सीजीबीएसई के एक अधिकारी ने रिजल्ट की तारीख के बारे में कहा कि अगर कॉपियों की चेकिंग समय पर हो जाती है तो परिणाम 10 मई तक घोषित किया जा सकता है। रिजल्ट की घोषणा के बाद जो छात्र आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

6 लाख छात्रों ने दी परीक्षा
बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं बोर्ड की परीक्षा 21 मार्च तक और 12वीं की परीक्षा 23 मार्च तक आयोजित हुई थी। इस बार 10वीं में 3 लाख 45 हजार और 12वीं के 2 लाख 61 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए। प्रदेश में 180 अति संवेदनशील केंद्र बनाए गए थे, कुल 2,475 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा हुई थी।

जानिए पिछले साल कैसा आया था रिजल्ट
आपको बता दें कि पिछले साल बोर्ड ने कक्षा 10वीं परीक्षा 2 मार्च से 24 मार्च तक और कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 मार्च  से 31 मार्च तक आयोजित की थी और रिजल्ट 10 मई को जारी किए गए थे। कक्षा 10वीं में 75.05% छात्र पास हुए थे। परीक्षा पास करने वाले कुल छात्रों में से 1,09,903 छात्रों ने प्रथम श्रेणी, 1,19,901 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी और 17,914 छात्रों ने तृतीय श्रेणी हासिल की थी। वहीं कक्षा 12वीं की बात करें तो, पिछले साल 12वीं में 79.96% छात्र सफल हुए थे।  छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं में टॉप 10 में 6 लड़कियों शामिल थी जबकि 10वी में टॉप-10 में 5 लड़कियों ने बाजी मारी थी।