CBSE Board Results 2025: इस तारीख को आएंगे 10वीं-12वीं के नतीजे, जानें पूरी डिटेल्स

CBSE Board Results 2025: CBSE (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) जल्द ही 10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी करने जा रहा है। इस साल करीब 42 लाख छात्रों ने 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 के बीच परीक्षा दी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, CBSE हर साल की तरह इस बार भी मई के मध्य तक परिणाम जारी कर सकता है।
पिछले साल का पास प्रतिशत
अगर पिछले सालों के ट्रेंड्स देखें, तो 2024 में 12वीं का पास प्रतिशत 87.98% और 10वीं का 93.60% रहा था। खास बात यह है कि हर साल की तरह इस बार भी लड़कियों के outperform करने की उम्मीद जताई जा रही है। पास होने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 33% अंक लाना जरूरी है। हालांकि, बोर्ड जरूरत पड़ने पर ग्रेस मार्क्स भी दे सकता है।
ऐसे कर सकेंगे चेक
परिणाम घोषित होने के बाद छात्र अपने स्कोरकार्ड CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in के अलावा DigiLocker और UMANG ऐप पर भी चेक कर सकेंगे। आपको बता दें, 2024 में परिणाम 13 मई को और 2023 में 12 मई को जारी किए गए थे।
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड ID पहले से तैयार रखें ताकि रिजल्ट आते ही तुरंत देख सकें। जैसे ही बोर्ड की तरफ से ऑफिशियल डेट कंफर्म होती है, हम आपको सबसे पहले अपडेट देंगे।